IND W vs PAK W: पाकिस्तान की कप्तान से भारतीय कप्तान ने फिर नहीं मिलाया हाथ, वर्ल्ड कप में दोहराई गई एशिया कप वाली कहानी
Women's World Cup 2025, IND W vs PAK W: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 का छठा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस मुकाबले के दौरान पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना और भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक-दूसरे से हाथ नहीं मिलाया है.
Women's World Cup 2025, IND W vs PAK W: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 का छठा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस मुकाबले के दौरान पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना और भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक-दूसरे से हाथ नहीं मिलाया है.
बता दें कि हाथ नहीं मिलाने का विवाद सबसे पहला पुरुष एशिया कप 2025 में सामने आया था. 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का मुकाबला खेला जाना था और मैच से पहले भारत में कड़ा विरोध हो रहा था, जिसकी वजह से पाकिस्तानी प्लेयर्स से हाथ नहीं मिलाने का फैसला किया था. ऐसे में अब यही वर्ल्ड कप के इस मुकाबले में भी किया गया है.
हरमनप्रीत कौर और फातिमा सना ने नहीं मिलाया हाथ
भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले के लिए दोनों टीमों की कप्तान मैदान पर आई लेकिन किसी ने भी हाथ नहीं मिलाया. बता दें कि इससे पहले भी बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया का कहना था कि बोर्ड अपने इसी फैसले पर कायम रहेगा और हैंडशेक नहीं होगा. ऐसे में टॉस के दौरान दोनों कप्तानों ने हाथ नहीं मिलाया.
पाकिस्तान ने जीता टॉस
भारत के खिलाफ इस मुकाबले में पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस तरह से भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरेगी. दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग 11 में एक-एक बदलाव किया है. भारत के लिए अमनजोत कौर नहीं खेल रही हैं और उनके स्थान पर रेणुका सिंह ठाकुर को शामिल किया गया है. तो वहीं पाकिस्तान में ओमैमा सोहैल की जगह सदफ शमास को जगह मिली है.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत महिला: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, रेणुका सिंह ठाकुर, क्रांति गौड़, श्री चरणी.
पाकिस्तान महिला: मुनीबा अली, सदफ शमास, सिदरा अमीन, रमीन शमीम, आलिया रियाज, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), फातिमा सना (कप्तान), नतालिया परवेज, डायना बेग, नाशरा संधू, सादिया इकबाल.
और पढ़ें
- IND W vs PAK W: भारत और पाकिस्तान के बीच होगी जोरदार टक्कर, कब और कहां फ्री में देखें मुकाबले को लाइव
- IND W vs PAK W: अगर रद्द हुआ भारत-पाकिस्तान मुकाबला तो क्या होगा? मैच के लिए रखा गया है रिजर्व डे!
- Women's World Cup 2025, IND vs PAK Women Live Score Update: भारत की बल्लेबाजी, मंधाना-प्रतिका की जोड़ी मैदान पर