Women's World Cup 2025: श्रीलंका नहीं, अब भारत में ही होंगे महिला वर्ल्ड कप के सभी नॉकआउट मुकाबले, जानें क्यों बदला गया वेन्यू?
Women's World Cup 2025: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के नॉकआउट मुकाबले भारत में खेले जाएंगे. इसकी अभ आधिकारिक पुष्टि भी हो चुकी है. बता दें कि इससे पहले श्रीलंका के कोलंबो को विकल्प के तौर पर रखा गया था.
Women's World Cup 2025: महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 की मेजबानी को लेकर हाल ही में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. पहले इस टूर्नामेंट के कुछ नॉकआउट मुकाबले श्रीलंका में होने की संभावना थी लेकिन अब सभी सेमीफाइनल और फाइनल मैच भारत में ही आयोजित होंगे. आइए जानते हैं कि आखिर क्यों हुआ यह बदलाव और कब-कहां होंगे ये महत्वपूर्ण मुकाबले.
महिला वर्ल्ड कप 2025 की मेजबानी भारत और श्रीलंका को संयुक्त रूप से सौंपी गई थी. शुरुआत में योजना थी कि टूर्नामेंट के कुछ लीग मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे, जबकि नॉकआउट मुकाबलों (सेमीफाइनल और फाइनल) के लिए वेन्यू बाद में तय किए जाएंगे. यह फैसला मुख्य रूप से पाकिस्तान क्रिकेट टीम की भागीदारी को ध्यान में रखकर लिया गया था. अगर पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल या फाइनल में पहुंचती, तो इन मुकाबलों को कोलंबो में आयोजित करने की योजना थी.
पाकिस्तान के बाहर होने से बदला समीकरण
पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है, जिसके बाद नॉकआउट मुकाबलों के वेन्यू को लेकर सारी आशंकाएं खत्म हो गई हैं. अब यह तय हो गया है कि सभी नॉकआउट मुकाबले भारत में ही होंगे. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने नया शेड्यूल जारी करते हुए साफ कर दिया कि पहला सेमीफाइनल गुवाहाटी में और दूसरा सेमीफाइनल व फाइनल नवी मुंबई में खेला जाएगा.
नॉकआउट मुकाबलों का शेड्यूल और वेन्यू
पहला सेमीफाइनल: यह मुकाबला 29 अक्टूबर 2025 को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में होगा.
दूसरा सेमीफाइनल: 30 अक्टूबर 2025 को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा.
फाइनल: टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 2 नवंबर 2025 को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में ही होगा.
क्यों लिया गया यह फैसला?
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने वही रणनीति अपनाई थी, जो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान अपनाई थी. इसके तहत पाकिस्तान ने अपने सभी लीग मैच कोलंबो में खेलने का फैसला किया था, जबकि भारत ने अपने मैच दुबई में खेले थे लेकिन पाकिस्तान के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद अब श्रीलंका को कोई भी नॉकआउट मुकाबला आयोजित करने का मौका नहीं मिलेगा. इस फैसले से भारत को सभी बड़े मुकाबलों की मेजबानी का अवसर मिला है, जो भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए खुशी की बात है.
और पढ़ें
- AUS vs IND: एडिलेड वनडे में गंभीर-गिल इस खिलाड़ी को देंगे मौका! ऑस्ट्रेलिया में भी होगा बदलाव, जानें कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11
- BAN vs WI: वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश के खिलाफ लिखा नया इतिहास, खास कारनामा करने वाली बनी पहली टीम
- पाकिस्तान ने ली अफगानिस्तान के तीन खिलाड़ियों की जान, वीडियो ने पाक के झूठ को किया बेनकाब