Women's T20 World Cup 2024: मिशन वर्ल्ड कप के लिए रवाना हुई टीम इंडिया, कप्तान कौर ने कही ये बात
Women's T20 World Cup 2024: महिला टी20 विश्व कप 2024 पहले बांग्लादेश में आयोजित होना था, लेकिन पिछले दिनों हुए हिंसक प्रदर्शन के चलते आईसीसी ने इसे यूएई शिफ्ट किया है. टीम इंडिया को पहला मैच 4 अक्टूबर को खेलना है.
Women's T20 World Cup 2024: महिला टी20 विश्व कप 2024 का मंच तैयार है. सभी टीमें यूएई पहुंच रही हैं. 3 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया भी संयुक्त अरब अमीरात के लिए रवाना हो चुकी है. 25 सितंबर को बीसीसीआई ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से कुछ फोटो शेयर की हैं, जिनमें भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर अपनी टीम और कोचिंग स्टॉप के साथ दिखीं. यूएई रवाना होने से पहले कप्तान हरमनप्रीत कौर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
मिशन वर्ल्ड कप 2024 को लेकर कप्तान हरमनप्रीत कौर ने दावा किया है कि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को हराने में सक्षम है. भारतीय टीम 2020 के फाइनल में खिताब जीतने से चूक गई थी. उसे ऑस्ट्रेलिया ने हरा दिया था. इसे लेकर कौर ने कहा 'ऑस्ट्रेलिया मजबूत टीम है, लेकिन हम ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर दे सकते हैं. टी20 वर्ल्ड कप के लिए हमारी बेस्ट टीम जा रही है. हमारे पास वर्ल्ड कप जीतने का शानदार अवसर है.'
टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया इस प्रकार है
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमाह रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर)*, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी , रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल*, सजना सजीवन.
रिजर्व खिलाड़ी- उमा छेत्री (विकेटकीपर), तनुजा कंवेर, साइमा ठाकोर, राघवी बिष्ट, प्रिया मिश्रा