Budget 2026

WI vs AUS: आंद्रे रसेल के अंतिम मैच में वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने मैदान पर दिया खास सम्मान, देखें वीडियो

Andre Russell Retirement: वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना आखिरी मैच खेल लिया है. इस मौके पर उन्हें वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मैदान पर सम्मान देते हुए दिखाई दिए.

Social Media
Praveen Kumar Mishra

Andre Russell Retirement: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी20 मुकाबला जमैका में खेला जा रहा है. इस मुकाबले के बाद वेस्टइंडीज के दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलते हुए दिखाई नहीं देने वाले हैं. उन्होंने सीरीज की शुरुआत से पहले ही इस बात का ऐलान कर दिया था कि वे इस मैच के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं.

ऐसे में इस मुकाबले में जब वे मैदान पर आए तो खिलाड़ियों ने उन्हें खास सम्मान दिया. बता दें कि रसेल ने वेस्टइंडीज के लिए खेलते हुए उन्होंने अपनी हिटिंग क्षमता से फैंस का खूब मनोरंजन किया है. ऐसे में अब फैंस उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे लेकिन लीग क्रिकेट में वे खेलना जारी रखेंगे.

आंद्रे रसेल को मैदान पर मिला खास सम्मान

दूसरे मैच के दौरान जब रसेल मैदान पर आए तो खिलाड़ियों ने उन्हें गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया. ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने मैदान पर उन्हें सम्मान दिया और इसका वीडियो सामने आया है. रसेल के इंटरनेशनल करियर और उन्हें आगे की शुभकामनाएं देते हुए खिलाड़ी नजर आए. बता दें कि रसेल 2016 में टी20 वर्ल्ड कप जीत वाली वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा थे.

इसके अलावा उन्होंने आईपीएल 2024 में कोलकाता के लिए खेलते हुए खिताब जीता था. रसेल को उनके बड़े-बड़े हिट्स के लिए जाना जाता है, जो अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दिखाई नहीं देने वाला है. हालांकि, रसेल लीग क्रिकेट में फैंस का मनोरंजन करते हुए दिखाई देने वाले हैं.

अंतिम मैच में रसेल की विस्फोटक बल्लेबाजी

रसेल ने अपने आखिरी मुकाबले में भी फैंस को निराश नहीं किया और उन्होंने 15 गेंदों पर 36 रनों की धुंआधार पारी खेली. इस पारी के दौरान उन्होंने 2 चौके और 4 छक्के जड़े. ऐसे में उन्होंने अपने आखिरी मुकाबले में भी छक्कों और चौकों के साथ फैंस का मनोरंजन किया.