इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी ने डेब्यू पर मचाई तबाही, जड़े ताबड़तोड़ 6 छक्के, देखें वीडियो
Mitchell Owen: ऑस्ट्रेलिया के युवा खिलाड़ी मिचेल ओवेन का इंटरनेशनल डेब्यू वेस्टइंडीज के खिलाफ हुआ. इसके साथ ही उन्होंने पहले ही मैच में तबाही मचा दी और ताबड़तोड़ 6 छक्के जड़ डाले.
Mitchell Owen: ऑस्ट्रेलिया के युवा ऑलराउंडर मिचेल ओवेन ने अपने अंतरराष्ट्रीय डेब्यू पर धमाल मचा दिया. रविवार, 20 जुलाई 2025 को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में उन्होंने शानदार अर्धशतक जड़ा और एक विकेट भी लिया. उनकी तूफानी पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 190 रनों के लक्ष्य को सात गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया. इस रोमांचक जीत में ओवेन के छह छक्कों ने सभी का ध्यान खींचा.
22 साल के तस्मानिया के इस युवा खिलाड़ी ने अपने पहले ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 50 रन की शानदार पारी खेली. उन्होंने कैमरन ग्रीन (51 रन, 26 गेंद) के साथ मिलकर सिर्फ 40 गेंदों में 80 रनों की साझेदारी की, जिसने ऑस्ट्रेलिया को जीत की राह पर ला दिया. ओवेन ने अपनी पारी में 6 गजब के छक्के जड़े, जिससे वे डेविड वॉर्नर और रिकी पॉन्टिंग के बाद ऑस्ट्रेलिया के तीसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए, जिन्होंने टी20 डेब्यू पर अर्धशतक बनाया.
मैच के बाद मिचेल ओवेन ने दिया बयान
मैच के बाद ओवेन ने कहा, “टीम की जीत से खुश हूं. यह मेरे लिए खास है कि मैं उन दिग्गज खिलाड़ियों के साथ नाम जुड़ा. मैंने शुरुआत में कुछ अच्छे शॉट्स खेले, जिससे आत्मविश्वास बढ़ा.”
ऑस्ट्रेलिया की तूफानी बल्लेबाजी
बेलरिव ओवल में 190 रनों का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, लेकिन मध्यक्रम में ओवेन और ग्रीन ने कमाल कर दिया. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने इस मैच में कुल 17 छक्के जड़े, जो राष्ट्रीय रिकॉर्ड से सिर्फ एक कम था. ओवेन ने जहां शानदार छक्कों के साथ रन गति को बनाए रखा, वहीं ग्रीन ने मध्य ओवरों में आक्रामक बल्लेबाजी की. ऑस्ट्रेलिया ने सात गेंद शेष रहते तीन विकेट से यह रोमांचक जीत हासिल की.
ऑस्ट्रेलिया की शानदार जीत
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने बेहतरीन जीत हासिल की लेकिन शुरुआत में उनके लिए ऐसा करना मुश्किल लग रहा था. बता दें कि वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए थे. इसके जवाब में कंगारू टीम ने 18.5 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. इसी के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 3 विकेट से मुकाबले को अपने नाम कर लिया.
और पढ़ें
- ENG vs IND: सुदर्शन या ईश्वरन! चौथे टेस्ट मैच से बाहर होंगे करूण नायर, किसे मिलेगी जगह
- ENG vs IND: सीरीज में दिखने लगी हार तो गंभीर करेंगे रोहित के 'तुरुप के इक्के' को टीम में शामिल! इंग्लैंड के लिए बनेगा काल
- ENG vs IND: इंग्लैंड में नहीं थम रहा भारतीय खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला, स्टार ऑलराउंडर पूरी सीरीज से हुआ बाहर