एक ही गेंद पर पहले हिट विकेट फिर रन आउट! तब भी अंपायर ने क्यों नहीं भेजा पवेलियन, सिर चकरा देगा ICC का ये नियम

Shan Masood Controversial Wicket: सोशल मीडिया पर इन दिनों इंग्लैंड में खेली जा रही टी20 ब्लास्ट 2024 लीग का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे पाकिस्तानी बल्लेबाज शान मसूद एक ही गेंद पर पहले हिट विकेट होते हैं और फिर उसी गेंद पर रन लेने की कोशिश में रन आउट भी हो जाते हैं, लेकिन इसके बाद भी अंपायर उन्हें नॉट आउट करार देते हैं. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सभी यह जानना चाह रहे हैं कि आखिर ऐसा क्यों हुआ है.

Imran Khan claims
IDL

Shan Masood Controversial Wicket: क्रिकेट का खेल करीब 150 साल पुराना हो चुका है लेकिन इसके बावजूद इसमें ऐसे नियम शुमार हैं जो फैन्स को हैरान होने पर मजबूर कर देते हैं. ताजा मामला इंग्लैंड में खेली जा रही टी20 ब्लास्ट लीग 2024 का है, जहां पर पाकिस्तानी टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान शान मसूद एक ही गेंद पर दो बार आउट हुए लेकिन उसके बावजूद अंपायर ने उन्हे आउट करार नहीं दिया.

सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी क्रिकेटर शान मसूद का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे वो पहले हिट विकेट हुए लेकिन नो बॉल के चलते बच गए और इसी गेंद पर रन लेने के चक्कर में रन आउट हो गए, इसके बावजूद अंपायर ने उन्हे वापस पवेलियन नहीं भेजा. वायरल हो रहा वीडिया टी20 ब्लास्ट लीग का वो मैच है जिसमें यॉर्कशयर और लंकाशायर की टीम के बीच मैच खेला जा रहा था.

एक ही गेंद पर दो बार आउट हुए शान मसूद

इस दौरान यॉर्कशायर की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी और क्रीज पर खड़े शान मशूद ने 15वां ओवर फेंकने आए जैक ब्लेथरविक की गेंद पर स्कूप शॉट खेलना चाहा. हालांकि गेंद उनके हेलमेट में लगी और वो विकेट से जा टकराए. यहां पर शान मसूद हिट विकेट हुए लेकिन अंपायर ने ब्लेथरविक के क्रीज से आगे आकर गेंद फेंकने के चलते इसे नो बॉल करार दिया और मसूद को यहां जीवन दान मिला.

क्रिकेट के नियमों के अनुसार नो बॉल पर सिर्फ रन आउट दिया जा सकता है और चूंकि शान मसूद हिट विकेट हुए थे उन्हें आउट नहीं दिया गया. इस बीच नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े बैटर ने रन दौड़ लिया और कन्फ्यूज खड़े शान मसूद भी न-न करते आधी पिच तक दौड़ पड़े. इस बीच फील्डर ने गेंद को ब्लेथरविक के पास फेंका और उन्होंने नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर भाग रहे शान मसूद को रन आउट कर दिया.

तो इस वजह से बच गए शान मसूद

हालांकि अंपायर ने उन्हें आईसीसी के नियम 31.7 के तहत जीवनदान देते हुए वापस पवेलियन भेजने से इंकार कर दिया. ऐसे में लगातार ये डिबेट चल रही है कि ये नियम कितना सही है. दरअसल आईसीसी का यह नियम कहता है कि अगर कोई बल्लेबाज कन्फ्यूजन में अपनी क्रीज छोड़ देता है तो अंपायर इस गेंद को डेड बॉल करार दे सकता है. शान मसूद को इसी नियम का फायदा मिला. 

गौरतलब है कि बैट में लगकर गेंद उनके सिर पर लगी थी और पैर विकेट में जिसके चलते वो कनकशन और हिटविकेट में कन्फ्यूज थे और जब सामने से अपने साथी खिलाड़ी को क्रीज तक पहुंचा देखा तो उसी कन्फ्यूजन में दौड़ पड़े. हालांकि जब शान मसूद ने क्रीज छोड़ी तब उनकी गिल्लियां हिट विकेट के चलते उड़ गई थी और वो आउट-नॉट आउट की कन्फ्यूजन में फंसे हुए थे. इसी गलतफहमी ने शान मसूद को आउट होने से बचा लिया.

India Daily