Video: कौन है 19 साल का वो लड़का जिसने टीम इंडिया की लगाई लंका, विराट से भिड़ा, बुमराह को 'जड़ा', ये नहीं रुकने वाला

Sam Konstas India Vs Australia: 19 वर्षीय सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास ने एमसीजी में भारत के खिलाफ 2024 बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए अपने शानदार पदार्पण के साथ सुर्खियां बटोरी हैं.

Social Media
Gyanendra Tiwari

Sam Konstas  India Vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है. कंगारू टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से 19 के लड़के ने अपने डेब्यू मैच में ही भारतीय गेंदबाजों पर कहर ढा दिया है. इस बल्लेबाज का नाम है सैम कोंस्टास. इसने विश्न के नंबर वन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को अपने पहले इंटरनेशनल मुकाबले में टारगेट किया. इसके साथ ही उनकी विराट कोहली से भी बहस हुई. इसका वीडियो भी सामने आया है. आइए जानते हैं कि आखर 19 साल के सैम कोंस्टास कौन हैं जो आक्रामक बल्लेबाजी के साथ एंग्री भी हैं.

Sam Konstas ने अपने पहले ही मुकाबले में बुमराह के खिलाफ 33 गेंदों पर 34 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने दो छक्के जड़े. बुमराह के खिलाफ किसी भी बल्लेबाज के लिए छक्के जड़ना आसान नहीं होता. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के इस युवा खिलाड़ी ने अपनी बाजुओं की ताकत दिखाते हुए गेंद को बाउंड्री के पार दे मारा. 

Sam Konstas ने जसप्रीत बुमराह को बनाया अपना निशाना

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में दो छक्के जड़ने वाले सैम कोंस्टास दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उनके अलावा इससे पहले बुमराह के खिलाफ इंग्लैंड के जोस बटलर ही ये कारनाम कर पाए हैं. उन्होंने बुमराह के खिलाफ कुल 6 बाउंड्री लगाई है. यह टेस्ट क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज द्वारा जसप्रीत बुमराह के खिलाफ दूसरा सबसे बेस्ट प्रदर्शन है. सैम कोंस्टास टेस्ट क्रिकेट इतिहास में जसप्रीत बुमराह के खिलाफ 4,484 गेंदों पर छक्का लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए. यह पहली दफा है जब बुमराह ने 4,484 गेंदों पर छक्का खाया है.

सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि टक्कर के बाद कोहली ने कुछ कहे तो कोंस्टास ने भी उसका मुहंतोड़ जवाब दिया. दोनों के बीच बढ़ती बहस को देखते हुए उस्मान ख्वाजा ने दोनों को शांत कराने की कोशिश की. 

कौन हैं 19 साल के सैम कोंस्टास

2 अक्टूबर 2005 को जन्मे सैम कोंस्टास 19 वर्षीय क्रिकेटर हैं, जिन्होंने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की ओर से अपना डेब्यू किया. डेब्यू मैच में उन्होंने शानदर पारी खेली. उन्होंने 65 गेंदों पर 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 60 रनों की पारी खेली. कोंस्टास ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 42.23 की औसत से रन बनाए हैं. उन्होंने अपने लगातार प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया है, जिसमें शेफील्ड शील्ड में यादगार दोहरा शतक भी शामिल है.

अपने निडर दृष्टिकोण और प्रभावशाली घरेलू प्रदर्शन के लिए जाने जाने वाले कोंस्टास जल्द ही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में सबसे रोमांचक युवा प्रतिभाओं में से एक के रूप में उभरे हैं.