Republic Day 2026

गिलक्रिस्ट, पंत, या फिर MS Dhoni? 34 टेस्ट मैच के बाद कौन आगे? देखें ताजा आंकड़े

Rishabh Pant: 34 टेस्ट मैचों के बाद ऋषभ पंत, एडम गिलक्रिस्ट और एमएस धोनी में से किसके आंकडे़ बेहतर हैं. हम आपके लिए इसकी पूरी डिटेल लाए हैं.

Twitter
India Daily Live

Rishabh Pant: इन दिनों भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है. पहला मैच चेन्नई में हुआ, जिसे भारत ने 280 रनों से जीता. अब दूसरा मैच कानपुर में 27 सितंबर से शुरू होगा. पहला मुकाबला ऋषभ पंत के लिए खास रहा, उन्होंने सड़क हादसे के 632 दिनों के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की और दूसरी पारी में शतक ठोक ये साबित कर दिया कि वो तबाही मचाने के लिए तैयार हैं. उन्होंने बताया कि उनके अंदर टेस्ट क्रिकेट को लेकर कितनी ज्यादा भूख है.

चेन्नई टेस्ट में भारत के तीन विकेट सिर्फ 34 रनों पर गिर गए थे. इसके बाद उन्होंने मोर्चा संभाला और  52 गेंदों पर 39 रन बनाए थे. फिर दूसरी पारी में 128 गेंदों में 13 चौके और चार छक्के लगाकर अपना छठा टेस्ट शतक पूरा किया. इस सेंचुरी के दम पर उन्होंने टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.

टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाला विकेटकीपर?

धोनी के नाम टेस्ट में भारत के लिए बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा 6 शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है. अब पंत भी उनकी बराबरी पर आ गए हैं. वहीं ओवरऑल टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट हैं, जिन्होंने 17 शतक ठोके थे.

34 टेस्ट मैच के बाद कौन आगे?

ऋषभ पंत की तुलना हमेशा ही एमएस धोनी और एडम गिलक्रिस्ट से होती रही है. पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ करियर का 34वां टेस्ट खेला. ऐसे में आपको जान लेना जरूरी है कि 34 टेस्ट मैचों के बाद ऋषभ पंत, एडम गिलक्रिस्ट और एमएस धोनी में से किसके आंकड़े बेहतर हैं.

1. एडम गिलक्रिस्ट- ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज ने पहले 34 टेस्ट मैचों में 6 शतक के साथ 2282 रन बनाए थे.

2. महेंद्र सिंह धोनी- 34 टेस्ट मैचों में उन्होंने 37.04 के औसत से 1778 रन बनाए थे, जिसमें 1 शतक भी शामिल था.

3. ऋषभ पंत- पहले 34 टेस्ट में टीम इंडिया के मौजूदा विकेटकीपर बल्लेबाज पंत ने 6 शतक के दम पर 2419 रन बनाए हैं. वह दोनों महान विकेटकीपर बल्लेबाजों से आगे हैं.

विकेटकीपिंग में तीनों दिग्गजों में से कौन बेहतर?

टेस्ट में विकेटकीपिंग की बात करें तो एमएस धोनी ने पहले 34 टेस्ट में 79 कैच लिए थे और 17 स्टंपिंग की थी. गिलक्रिस्ट ने 132 कैच लेने के साथ 11 स्टंपिंग की थीं. वहीं पंत ने पहले 34 टेस्ट 120 कैच लिए हैं, जबकि 14 स्टंपिंग की हैं. पंत स्टंपिंग में दोनों दिग्गजों से आगे हैं, जबकि कैच लेने के मामले में धोनी से आगे हो चुके हैं और गिलक्रिस्ट के करीब हैं.