BAN को सबसे ज्यादा टेस्ट हराने वाली 5 टीमों की लिस्ट


India Daily Live
24 Sep 2024

भारत बनाम बांग्लादेश

    भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा यानी आखिरी मुकाबला 27 सितंबर से कानपुर में होगा.

टीम इंडिया

    इस मैच में टीम इंडिया के पास जीत दर्ज करते ही पाकिस्तान को पीछे छोड़ने का सुनहरा मौका है.

चौथे नंबर पर आएगी टीम इंडिया

    कानपुर टेस्ट जीतते ही टीम इंडिया बांग्लादेश को सबसे ज्यादा हराने वाली टीमों में पाकिस्तान को पीछे छोड़ते हुए चौथे नंबर पर पहुंच जाएगी.

टॉप 5 टीमें

    टेस्ट फॉर्मेट में बांग्लादेश को सबसे ज्यादा मैच हराने वाली टीमों की लिस्ट लेकर आए हैं. देखिए..

1. श्रीलंका

    इस टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ 26 मैच खेले, जिनमें से 20 जीते. एक में हार मिली और 5 ड्रॉ रहे.

2. न्यूजीलैंड

    कीवी टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ कुल 19 टेस्ट खेले, जिनमें से 14 जीते और 2 हारे. 3 मैच ड्रॉ भी रहे.

3. वेस्टइंडीज

    इस टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ 20 मैचों में से 14 जीते, जबकि 4 हारे. 2 मैच ड्रॉ भी रहे.

4. पाकिस्तान

    इस टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए 15 में से 12 मैच जीते, जबकि 2 हारे. 1 ड्रॉ भी रहा.

5. भारत

    अब तक 14 खेले, जिनमें से 12 जीते. 2 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए थे.

More Stories