IPL 2025: जानें कौन हैं आयुष म्हात्रे? जिन्होंने चेन्नई के लिए डेब्यू कर रच दिया इतिहास, देखें कैसा रहा है उनका क्रिकेट का सफर
14 साल के वैभव सूर्यवंशी के धमाकेदार डेब्यू के बाद अब फैंस की नजरें 17 साल के आयुष म्हात्रे पर टिकी हैं. आयुष ने आज मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए डेब्यू किया है.
Ayush Mhatre age: IPL 2025 एक के बाद एक जलवे नजर आ रहे हैं. 14 साल के वैभव सूर्यवंशी के धमाकेदार डेब्यू के बाद अब फैंस की नजरें 17 साल के आयुष म्हात्रे पर टिकी हैं. आयुष ने आज मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए डेब्यू किया है. CSK के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद आयुष को टीम में शामिल किया गया है. फैंस बेसब्री से उन्हें दिग्गज एमएस धोनी की कप्तानी में वानखेड़े स्टेडियम में खेलते देखने को उत्सुक हैं.
मुंबई के विरार में साधारण परिस्थितियों में पले-बढ़े आयुष ने सीमित संसाधनों के बावजूद बल्लेबाज बनने का सपना संजोया. परिवार के सपोर्ट से उन्होंने मेहनत की और मेंस की लिस्ट ए क्रिकेट में 150+ रन बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने, जिसने यशस्वी जायसवाल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. विरार की गलियों से शुरू हुआ उनका सफर उन्हें मुंबई की दिलीप वेंगसरकर अकादमी तक ले गया.