श्रेयस अय्यर को रोहित शर्मा ने दिया अवॉर्ड तो खुशी से झूम उठे स्टार बल्लेबाज, देखें वीडियो
Rohit Sharma-Shreyas Iyer: टी-20 मुंबई लीग 2025 के फाइनल मुकाबले में श्रेयस अय्यर की टीम को हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, इस दौरान रोहित शर्मा श्रेयस को अवॉर्ड देते हुए दिखाई दिए और अय्यर इस पर बहुत खुश थे.
Rohit Sharma-Shreyas Iyer: वानखेड़े स्टेडियम में टी20 मुंबई लीग 2025 का फाइनल मुकाबला सोबो मुंबई फाल्कन्स और MSC मराठा रॉयल्स के बीच खेला गया. इस मैच में सिद्धेश लाड की कप्तानी वाली मराठा रॉयल्स ने श्रेयस अय्यर की फाल्कन्स को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया. लेकिन मैच के बाद का एक पल सभी का दिल जीत गया, जब रोहित शर्मा ने श्रेयस अय्यर को रनर-अप अवॉर्ड दिया. इस दौरान दोनों के बीच की दोस्ती और गर्मजोशी ने फैंस का ध्यान खींचा.
श्रेयस अय्यर के लिए यह साल निराशाजनक रहा. IPL 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स की हार के बाद अब टी20 मुंबई लीग के फाइनल में भी उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा. पहले बल्लेबाजी करते हुए फाल्कन्स की शुरुआत खराब रही.
मराठा रॉयल्स की धमाकेदार जीत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मराठा रॉयल्स ने समझदारी से बल्लेबाजी की. चिन्मय सुतार ने 53 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि अवैस खान ने 38 रनों की तेजतर्रार पारी खेली. टीम ने लगातार अच्छी साझेदारियां की. आखिरी ओवरों में फाल्कन्स के स्पिनर कार्तिक मिश्रा ने अवैस और चिन्मय को एक ही ओवर में आउट कर मैच में रोमांच ला दिया. लेकिन आखिरी ओवर में 7 रन चाहिए थे, और रोहन राजे ने चौका मारकर 4 गेंद शेष रहते जीत पक्की कर दी.
रोहित-श्रेयस का दिल छूने वाला पल
मैच के बाद पुरस्कार समारोह में रोहित शर्मा, जो टी20 मुंबई लीग के ब्रांड एम्बेसडर थे, ने श्रेयस अय्यर को रनर-अप अवॉर्ड दिया. इस दौरान दोनों ने गर्मजोशी से हाथ मिलाया और एक-दूसरे को देखकर मुस्कुराए. यह पल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, और फैंस ने इस वीडियो को खूब पसंद किया. रोहित और श्रेयस की दोस्ती का यह नजारा देखकर प्रशंसक भावुक हो गए.
रोहित और श्रेयस की गहरी दोस्ती
रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने मुंबई और भारतीय टीम के लिए कई बार साथ में क्रिकेट खेला है. दोनों के बीच मैदान पर और बाहर मजेदार बातचीत और हंसी-मजाक देखने को मिलता है. उनकी यह दोस्ती फैंस के लिए प्रेरणा है. रोहित की मौजूदगी ने फाइनल को और खास बना दिया, और श्रेयस के लिए यह हार के बाद भी एक यादगार पल था.