हंस-हंस कर क्या बातें कर रहे थे विराट कोहली और प्रीति जिंटा, पंजाब किंग्स की मालिकन ने बता दिया असली सच
IPL 2025: पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा और रन मशीन विराट कोहली की एक तस्वीर ने सोशल मीडिया पर गदर काट दिया था. इस तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस ने कई तरह के सवाल पूछे थे.
IPL 2025: पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा ने बेंगलुरु के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली से पिछले दिनों चंडीगढ़ में हुए मुकाबले में मुलाकात की थी. इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं थी. दोनों एक दूसरे को अपना फोन दिखाते नजर आए थे. उस मैच में विराट को 73 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया था. प्रीति जिंटा ने कोहली से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी थी. इसके बाद दोनों ने कुछ देर तक एक दूसरे से बातें की. अब इसी मुलाकात को लेकर प्रीती जिंटा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है.
विराट कोहली और प्रीति जिंटा का वीडियो वायरल होने के बाद लोग उनसे सवाल कर रहे थे कि आखिर दोनों के बीच क्या बात हुईं. इसी तरह के एक ट्वीट को रिट्वीट करके प्रीती जिंटा ने जवाब दिया है.
विराट के साथ क्या हुई थी बात प्रीति जिंटा ने सब बता दिया
प्रीति जिंटा ने एक्स पर Q&A सेशन में एक चैट का जवाब देते हुए बताया कि वह और विराट कोहली एक दूसरे को अपने बच्चों की तस्वीरें दिखा रहे थे.
प्रीति जिंटा ने एक्स पर विराट कोहली के साथ हुई बातचीत के बारे में बताते हुए लिखा, " हम एक दूसरे के बच्चों की फोटो दिखा रहे थें. और उनके बारे में बातें कर रहे थे. समय उड़ जाता है. जब मैं विराट से 18 साल पहले मिली थी तो वह एक टैलेंट और फायद से भरे एक यंग खिलाड़ी थे. आज भी उनके अंदर वह फायर है. वह एक आइकन और एक प्यारे पिता भी हैं."
एक यूजर ने प्रीति जिंटा और विराट कोहली फोटो शेयर की थी जिसमें दोनों हंसते हुए नजर आ रहे थे. फोटो को शेयर करते हुए फैन ने कैप्शन लिखा था , "आप विराट कोहली सर से क्या बात कर रही हैं."
इस सीजन पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेजर्स ने अब तक अच्छा खेल दिखाया है. आरसीबी प्वाइंट टेबल पर नंबर वन पर है, जबकि पंजाब किंग्स इस समय प्वाइंट टेबल पर नंबर पांच पर है.