साउथ अफ्रीका के खिलाफ 'प्रचंड' फॉर्म दिखाने के बाद भगवान की शरण में पहुंचे विराट कोहली, देखें वीडियो
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में विराट कोहली ने कमाल की बल्लेबाजी की. अब सीरीज खत्म होने के बाद वे भगवान की शरण में पहुंचे हैं और इसका वीडियो सामने आया है.
विशाखापट्टनम: भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया. सीरीज में दो शतक और एक तेज तर्रार अर्धशतक जड़कर उन्होंने टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई.
इसके ठीक बाद किंग कोहली भगवान के दर्शन के लिए विशाखापट्टनम के मशहूर सिंहाचलम मंदिर पहुंच गए. मंदिर में पूजा करते हुए उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सीरीज में कोहली का धमाकेदार प्रदर्शन
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज विराट कोहली के लिए यादगार रही. तीन मैचों में उन्होंने कुल 302 रन बनाए और मैन ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम किया. इस सीरीज में विराट ने 2 शतक और एक अर्धशतक लगाया. इसके बाद वे भगवान की शरण में पहुंच गए.
- पहला वनडे (रांची) - 135 रन (120 गेंद)
- दूसरा वनडे (रायपुर) -102 रन (93 गेंद)
- तीसरा वनडे (विशाखापट्टनम) - 65 रन (केवल 45 गेंद)
आखिरी मैच में विराट ने 6 चौके और 3 लंबे-लंबे छक्के लगाए. यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर उन्होंने दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की, जिसकी बदौलत भारत ने 271 रनों का लक्ष्य महज 39.5 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया.
मंदिर में दिखी सादगी और श्रद्धा
सीरीज जीतते ही विराट विशाखापट्टनम के प्राचीन सिंहाचलम मंदिर पहुंचे. वायरल वीडियो में वे साधारण सफेद टी-शर्ट और कंधे पर गमछा डाले नजर आ रहे हैं. हाथ में फूलों की माला लिए वे पूरे मन से भगवान के सामने नतमस्तक हैं. फैंस को विराट की यह भक्ति भावना बहुत पसंद आ रही है और वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं.
यहां पर देखें विराट कोहली का वीडियो-
फैंस बोले किंग कोहली का जलवा दोनों मैदान में
सोशल मीडिया पर फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं. कोई लिख रहा है 'बल्ले से भी भगवान भक्ति में भी भगवान' तो कोई कह रहा है 'यही वजह है कि कोहली हमेशा टॉप पर रहते हैं. मेहनत के साथ भगवान पर पूरा भरोसा.'
विराट कोहली का यह अंदाज एक बार फिर साबित करता है कि मैदान पर आग उगलने वाले किंग कोहली दिल से बेहद साधारण और श्रद्धालु इंसान हैं. फैंस अब बेसब्री से उनकी अगली पारी का इंतजार कर रहे हैं.