साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद अब कब एक्शन में दिखेंगे रोहित-विराट? यहां पर देखें पूरा शेड्यूल
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज समाप्त हो चुकी है. इसी के साथ अब रोहित शर्मा और विराट कोहली लंबे ब्रेक पर रहेंगे. ऐसे में आइए जानते हैं कि वे दोनों कब तक वापसी करने वाले हैं.
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के दो सबसे बड़े सितारे रोहित शर्मा और विराट कोहली इन दिनों सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेल रहे हैं. दोनों ने टेस्ट और टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रही मिनी वनडे सीरीज के बाद फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि ये दोनों दिग्गज अगला मैच कब खेलेंगे. चलिए आज आपको बताते हैं रोहित और विराट का पूरा आने वाला शेड्यूल.
साउथ अफ्रीका सीरीज में शानदार फॉर्म
साउथ अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा सीरीज में विराट कोहली ने कमाल कर दिया है. तीन मैचों में उन्होंने दो शतक और एक अर्धशतक ठोका और कुल 300 से ज्यादा रन बना डाले. दूसरी तरफ रोहित शर्मा भी अच्छी लय में दिखे. कोच गौतम गंभीर भी दोनों की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. उन्होंने साफ कहा है कि रोहित और विराट का अनुभव 2027 वनडे वर्ल्ड कप के लिए बहुत कीमती है.
2026 की पहली सीरीज न्यूजीलैंड का भारत दौरा
साउथ अफ्रीका सीरीज खत्म होने के बाद रोहित और विराट को करीब 35-40 दिन का आराम मिलेगा. इसके बाद भारतीय टीम घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैच खेलेगी.
- पहला मैच- 11 जनवरी 2026, वडोदरा
- दूसरा मैच- 14 जनवरी, राजकोट
- तीसरा मैच- 18 जनवरी, इंदौर
जून 2026 अफगानिस्तान सीरीज फिर इंग्लैंड का बड़ा टेस्ट
गर्मियों में भारत अफगानिस्तान के खिलाफ तीन वनडे मैच खेलेगा. उसके तुरंत बाद सबसे बड़ी चुनौती होगी इंग्लैंड का दौरा.
इंग्लैंड में 14 से 19 जुलाई 2026 के बीच तीन वनडे मैच होंगे. इंग्लैंड की पिचों पर ये सीरीज रोहित और विराट के लिए असली परीक्षा होगी.
2026 के आखिरी महीने
साल 2026 के अंत में भारतीय टीम लगातार विदेशी दौरों पर रहेगी. सितंबर-अक्टूबर 2026 में वेस्टइंडीज और बांग्लादेश दौरे पर वनडे सीरीज खेली जा सकती है. हालांकि, अभी तक ये तय नहीं है लेकिन ऐसी संभावना है कि सीरीज हो सकती है.
इसके अलावा साल के अंत में नवंबर में टीम इंडिया न्यूजीलैंड का दौरा करने वाली है, जहां पर 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इसी का साथ साल का अंत हो जाएगा.
2027 वर्ल्ड कप से पहले बड़ी तैयारियां
वर्ल्ड कप 2027 से पहले भारत श्रीलंका के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज खेलेगा. इसके बाद एशिया कप 2027 जुलाई में होगा, जो वर्ल्ड कप की सबसे अहम तैयारी माना जा रहा है. अक्टूबर-नवंबर 2027 में विश्व कप शुरू होने से पहले और भी द्विपक्षीय सीरीज हो सकती हैं.