IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ धमाल करेंगे रोहित-विराट! वीडियो में दिखा 'रो-को' का अलग अंदाज
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज 11 जनवरी से शुरु होने वाली है. इस सीरीज से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली ने नेट्स में जमकर अभ्यास किया है.
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की ODI सीरीज से पहले पूरी तैयारी में नजर आए. पहला ODI मैच 11 जनवरी को वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा. ऐसे में अब फैंस एक बार फिर से 'रो-को' को एक्शन में देख पाएंगे.
इस सीरीज में कप्तान शुभमन गिल भी चोट के बाद वापसी कर चुके हैं. तो वहीं उपकप्तान श्रेयस अय्यर भी लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं. वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे लेकिन अब वापसी कर रहे हैं.
रोहित शर्मा-विराट कोहली ने नेट्स में मचाया तहलका
BCCI ने अपने X अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें विराट और रोहित टीम के साथ नेट प्रैक्टिस करते दिखे. विराट ने अपने स्टाइलिश ऑफ ड्राइव और अन्य शॉट्स पर काम किया, जबकि रोहित ने लेग-ग्लांस और अन्य तकनीकी शॉट्स का अभ्यास किया.
वीडियो में दोनों बल्लेबाजों को फील्डिंग ड्रिल्स करते, कैच पकड़ते और दौड़ते हुए भी देखा गया. BCCI ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, "रो-को दोबारा से आ गए हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली न्यूजीलैंड की वनडे सीरीज के लिए तैयार हैं."
हालिया फॉर्म और वापसी
विराट कोहली ने दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई तीन मैचों की ODI सीरीज में 302 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता. इसमें उन्होंने दो शतक और एक अर्धशतक शामिल किया. इसके बाद विराट ने विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली की ओर से खेलते हुए 131 और 77 रन बनाए, जो उनकी फिटनेस और प्राइम फॉर्म को दिखाता है.
वहीं रोहित शर्मा, जो वर्तमान में ODI में नंबर 1 बल्लेबाज हैं, ने दक्षिण अफ्रीका सीरीज में 146 रन बनाए और अपनी टॉप रैंकिंग बरकरार रखी. विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने सिक्किम के खिलाफ 155 रन बनाए लेकिन उतराखंड के खिलाफ गोल्डन डक हो गया.
आगामी NZ सीरीज और वर्ल्ड कप की तैयारी
विराट और रोहित दोनों इस NZ सीरीज में अपनी शानदार 50-ओवर फॉर्म को जारी रखने की कोशिश करेंगे. उनका लक्ष्य न केवल टीम को जीत दिलाना है, बल्कि 2027 ODI वर्ल्ड कप के लिए खुद को मजबूत दावेदार बनाना भी है. भारतीय फैंस को इन दोनों स्टार बल्लेबाजों के रो-को नए अवतार में धमाल का इंतजार रहेगा.
और पढ़ें
- न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले घायल हुए श्रेयस अय्यर! वीडियो में देखें कैसे कुत्ते ने अचानक कर दिया हमला
- WPL 2026: यूपी-गुजरात की टीमों का होगा आज आमना-सामना, प्लेइंग 11 से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग तक! एक क्लिक में देखें पूरी डिटेल्स
- मलेशिया ओपन में पीवी सिंधु का सपना हुआ चकनाचूर! चीन की वांग झीयी से सेमीफाइनल मुकाबले में मिली हार