menu-icon
India Daily

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले घायल हुए श्रेयस अय्यर! वीडियो में देखें कैसे कुत्ते ने अचानक कर दिया हमला

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोट के बाद पूरी तरह से फिट होकर वापसी कर चुके हैं. ऐसे में एयरपोर्ट पर फैन के कुत्ते ने उनके ऊपर अचानक से हमला कर दिया.

mishra
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले घायल हुए श्रेयस अय्यर! वीडियो में देखें कैसे कुत्ते ने अचानक कर दिया हमला
Courtesy: X

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर हाल ही में चोट से उबरकर टीम में वापसी कर चुके हैं और वे न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में खेलने के लिए तैयार हैं. हालांकि,  वनडे सीरीज से पहले एक मजेदार और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया, जिसमें अय्यर एक फैन के कुत्ते के अचानक हमले का शिकार होने से बच गए.

श्रेयस अय्यर को हाल ही में स्लीपेन की चोट के कारण दो महीने तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था. चोट से उबरने के बाद उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई की ओर से खेलते हुए अपनी फिटनेस साबित की.

श्रेयस अय्यर पर कुत्ते ने अचानक किया हमला

हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें अय्यर एयरपोर्ट से बाहर निकलते दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान एक फैन उनके पास आकर ऑटोग्राफ मांगता है. अय्यर खुशी-खुशी फैन के साथ बातचीत कर रहे थे कि तभी एक व्यक्ति कुत्ता लेकर आया. अय्यर ने उसे प्यार से सहलाने की कोशिश की लेकिन कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया. सौभाग्य से अय्यर गंभीर रूप से घायल नहीं हुए और मुस्कुराते हुए वहां से चले गए.

यहां पर देखें वीडियो-

क्रिकेट में वापसी और फिटनेस

श्रेयस अय्यर ने विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई की कप्तानी करते हुए हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 53 गेंदों में 82 रन बनाए. इसके बाद पंजाब के खिलाफ उन्होंने 34 गेंदों में 45 रन की पारी खेली लेकिन मुंबई को मात्र एक रन से हार का सामना करना पड़ा. इस दौरान अय्यर ने अपनी शारीरिक फिटनेस और मैच की तैयारी को साबित किया.

आईसीसी और टीम के मेडिकल स्टाफ ने उनकी स्थिति को देखकर उन्हें अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए पहले से ही क्लियर कर दिया, जिससे वे न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला में खेल सकेंगे.

टीम में बदलाव

श्रेयस अय्यर के वापसी के साथ टीम की मध्यक्रम की स्थिति में बदलाव आया है. उनके चोटिल होने के दौरान ऋतुराज गायकवाड़ को नंबर 4 पर मौका मिला और उन्होंने रायपुर में अपना पहला वनडे शतक बनाया. हालांकि, अय्यर की उपलब्धता के बाद गायकवाड़ को स्क्वाड से बाहर होना पड़ा. इसी तरह शुभमन गिल के लौटने से यशस्वी जायसवाल को स्क्वाड से बाहर रहना पड़ा.

Topics