न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले विजय हजारे ट्रॉफी में खेलेंगे विराट कोहली! इस दिन एक्शन में नजर आएंगे 'किंग'

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं. कोहली 6 जनवरी को रेलवेज के खिलाफ खेलते दिखाई दे सकते हैं.

X
Praveen Kumar Mishra

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज शुरू होने से ठीक पहले घरेलू क्रिकेट में वापसी करने वाले हैं. वे दिल्ली टीम की ओर से विजय हजारे ट्रॉफी के एक महत्वपूर्ण मैच में खेलते नजर आएंगे. 

यह मैच रेलवे के खिलाफ होगा और कोहली की मौजूदगी दिल्ली की टीम के लिए बड़ा बढ़ावा साबित हो सकती है. बता दें कि इससे पहले भी कोहली ने दो मुकाबले विजय हजारे ट्रॉफी में खेले थे.

विजय हजारे ट्रॉफी में कोहली की शानदार शुरुआत

विराट कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 सीजन में दिल्ली के लिए अब तक दो मैच खेले हैं. इन दोनों मुकाबलों में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया. पहले मैच में आंध्र प्रदेश के खिलाफ उन्होंने 131 रन बनाए, जबकि दूसरे मैच में गुजरात के खिलाफ 77 रनों की पारी खेली. इन पारियों की बदौलत दिल्ली ने दोनों मैच जीते और कोहली को दोनों बार प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

कोहली ने लंबे समय बाद घरेलू लिस्ट ए क्रिकेट में वापसी की है और उनका फॉर्म शानदार रहा है. हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी उन्होंने दो शतक लगाए थे, जिससे उनका आत्मविश्वास चरम पर है.

रेलवे के खिलाफ 6 जनवरी को मैदान पर उतरेंगे कोहली

खबरों के अनुसार विराट कोहली दिल्ली के रेलवे के खिलाफ मैच में खेलने के लिए उपलब्ध होंगे. यह मुकाबला 6 जनवरी 2026 को बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड या अलुर में खेला जाएगा. दिल्ली और जिला क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के अध्यक्ष रोहन जेटली ने पुष्टि की है कि कोहली ने तीन मैच खेलने की इच्छा जताई है और फिलहाल इस मैच के लिए वे उपलब्ध हैं.

कोहली की टीम में वापसी दिल्ली के लिए अच्छी खबर है क्योंकि टीम नॉकआउट दौर में जगह बनाने की कोशिश कर रही है. उनकी बल्लेबाजी से टीम को मजबूती मिलेगी और प्रशंसक एक बार फिर उनके क्लासिक शॉट्स देख सकेंगे.

न्यूजीलैंड सीरीज से पहले तैयारी

इस मैच के बाद विराट कोहली भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 11 जनवरी 2026 से शुरू हो रही है. पहला मैच वडोदरा में होगा और भारतीय टीम 7 जनवरी को वहां इकट्ठा होगी. कोहली इस घरेलू मैच से अपनी फॉर्म को और निखारकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उतरना चाहते हैं.