विराट कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ एक्टिवेट, फैंस में दिखी खुशी की लहर

विराट कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट एक्टिवेट हो गया है. सिर्फ विराट ही नहीं, बल्कि विराट के भाई विकास का इंस्टाग्राम अकाउंट भी रात भर के लिए डी-एक्टिवेट हो गया था.

@imVkohli x account
Km Jaya

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट 30 जनवरी को रात भर गायब रहने के बाद फिर से लाइव हो गया. कोहली, जो दुनिया के सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले एथलीटों में से एक हैं, उनका सोशल मीडिया अकाउंट रहस्यमय तरीके से गायब हो गया था. सिर्फ विराट ही नहीं, बल्कि विराट के भाई विकास का इंस्टाग्राम अकाउंट भी रात भर के लिए डी-एक्टिवेट हो गया था.

हालांकि कोहली का अकाउंट सुबह करीब 8:30 बजे वापस आ गया, लेकिन उनके भाई विकास का अकाउंट अभी भी इनएक्टिव है. कोहली, उनकी टीम या इंस्टाग्राम की तरफ से कोई आधिकारिक स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है कि यह गायब होना जानबूझकर था, या किसी टेक्निकल गड़बड़ी का नतीजा था.

विराट कोहली के फैंस रात भर सोशल मीडिया पर परेशान हो गए. प्रतिक्रियाएं चिंता से लेकर मजाकिया अविश्वास तक थीं, क्योंकि फैंस ने इंस्टाग्राम के आधिकारिक अकाउंट पर जाकर सवाल किया कि क्या कोहली के अकाउंट में कोई समस्या है. कुछ फैंस ने तो अनुष्का शर्मा के अकाउंट पर भी पूछा, 'भाभी, भैया का अकाउंट कहां गया?' 

जैसे ही अटकलें लगने लगीं, मीम्स तेजी से सोशल मीडिया पर छा गए, यूजर्स ने कोहली के इंस्टाग्राम गायब होने को हाल ही में वायरल हुए 'लापता पेंगुइन' ट्रेंड से जोड़ा, जिसने कुछ समय के लिए इंटरनेट पर धूम मचा दी थी. पोस्ट में मजाक किया गया कि 2026 बिना किसी वजह के गायब होने का साल लग रहा है, कोहली की अनुपलब्ध प्रोफाइल के स्क्रीनशॉट को पेंगुइन की तस्वीरों के साथ जोड़ा गया, यह सुझाव देते हुए कि दोनों 'बिना किसी स्पष्टीकरण के इंटरनेट से चले गए हैं.'

क्या हो सकती है इसकी वजह?

पिछले कुछ समय से विराट और अनुष्का अपनी निजी जिंदगी और परिवार को प्राथमिकता देते नजर आए हैं. कुछ लोगों का मानना है कि विराट ने डिजिटल ब्रेक लेने के लिए खुद अकाउंट डिएक्टिवेट किया है. वहीं कुछ यूजर्स इसे तकनीकी खराबी या अस्थायी समस्या कायस लगा रहे थे.

किस तरह के मीम्स हो रहे थे शेयर?

इंटरनेट पर चल रहे निहिलिस्ट पेंगुइन मीम ट्रेंड से भी इस मामले को जोड़ा जा रहा था. मीम्स में विराट के खाली प्रोफाइल को दिखाकर कहा जा रहा था कि उन्होंने इंटरनेट से दूरी बना ली है. विराट कोहली इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले एशियाई व्यक्ति हैं.