आग उगल रहा किंग कोहली का बल्ला, सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड चकनाचूर; श्रीलंका के इस दिग्गज को भी पछाड़ा
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अभी भी भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम है. सचिन ने 664 मैचों की 782 पारियों में 34,357 रन बनाए थे.
वड़ोदरा: भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने वडोदरा में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली. रोहित शर्मा के आउट होने के बाद विराट बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरे. उन्होंने तेजी से रन बटोरते हुए जैसे ही 25 रन पूरे किए, वैसे ही इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके 28,000 रन पूरे हो गए. इस आंकड़े तक पहुंचने वाले विराट दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं.
कोहली के नाम दर्ज हुई ऐतिहासिक उपलब्धि
उनसे पहले यह कारनामा केवल सचिन तेंदुलकर और श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने किया था. विराट कोहली ने सबसे तेज 28,000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट की 624वीं पारी में 28 हजार रन पूरे किए. इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने 644 पारी और कुमार संगकारा ने 666 पारियों में यह आंकड़ा छुआ था. इस तरह विराट ने इन दोनों दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
कुमार संगकारा को पीछे छोड़ा
मैच के दौरान विराट कोहली यहीं नहीं रुके. उन्होंने अपनी पारी को आगे बढ़ाते हुए 42 रन पूरे किए और इसके साथ एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली. विराट अब इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में कुमार संगकारा को पीछे छोड़ दिया है. विराट के नाम अब टेस्ट, वनडे और टी-20 तीनों फॉर्मेट में मिलाकर कुल 28,017 रन दर्ज हो चुके हैं, जबकि संगकारा ने अपने करियर में 28,016 रन बनाए थे.
दूसरे नंबर पर पहुंचे कोहली
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अभी भी भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम है. सचिन ने 664 मैचों की 782 पारियों में 34,357 रन बनाए थे. उनका औसत 48.25 का रहा और उन्होंने अपने करियर में 100 शतक और 164 अर्धशतक लगाए. इस सूची में विराट कोहली अब दूसरे स्थान पर पहुंच चुके हैं.
शानदार फॉर्म में विराट
गौर करने वाली बात यह है कि विराट कोहली अब टेस्ट और टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. वह इस समय केवल वनडे क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. इसके बावजूद उनका प्रदर्शन लगातार शानदार बना हुआ है. हाल ही में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में बेहतरीन बल्लेबाजी की थी.
आग उगल रहा बल्ला
न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज में भी विराट से बड़ी पारियों की उम्मीद की जा रही है. उनका फॉर्म शानदार चल रहा है. पिछले सात लिस्ट-ए मैचों में विराट का बल्ला जमकर चला है. इन सात पारियों में उन्होंने तीन शतक और चार अर्धशतक लगाए हैं.
और पढ़ें
- हिटमैन जैसा कोई नहीं! इंटरनेशनल क्रिकेट में 650 सिक्स लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने रोहित शर्मा
- BBL 2025-26: ऑस्ट्रेलिया में नहीं चल रहा बाबर आजम का बल्ला, पाकिस्तान खिलाड़ी एक बार फिर हुए फ्लॉप
- IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ अर्शदीप सिंह को पहले वनडे मैच में नहीं मिला मौका, गंभीर-गिल पर जमकर भड़के फैंस