IND Vs NZ

वैभव सूर्यवंशी ने अंडर-19 क्रिकेट में किया कमाल, विराट कोहली छूट गए पीछे

भारत के उभरते सितारे वैभव सूर्यवंशी ने अंडर-19 क्रिकेट में कमाल कर दिखाया है. उन्होंने U19 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

X
Praveen Kumar Mishra

नई दिल्ली: भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम इस समय 2026 अंडर-19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन कर रही है. ग्रुप स्टेज के दूसरे मुकाबले में भारत का सामना बांग्लादेश से हुआ, जहां एक बार फिर युवा खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा से सबका ध्यान खींच लिया. इस मैच में सबसे ज्यादा चर्चा 14 साल के सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी की रही, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

वैभव सूर्यवंशी ने अंडर-19 यूथ वनडे क्रिकेट में ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिसे बहुत कम खिलाड़ी इतनी छोटी उम्र में कर पाते हैं. उन्होंने रन बनाने के मामले में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है. यह उपलब्धि उन्होंने अपने 20वें मुकाबले में हासिल की, जो अपने आप में खास है.

विराट कोहली से आगे कैसे निकले वैभव

विराट कोहली ने 2006 से 2008 के बीच यूथ वनडे में भारत के लिए 28 मैच खेले थे और 24 पारियों में 978 रन बनाए थे. वहीं वैभव सूर्यवंशी ने 20 मैचों में ही 1000 से ज्यादा रन पूरे कर लिए. इससे पहले उन्होंने 19 पारियों में 975 रन बना लिए थे. वैभव के नाम अब तक 3 शतक और 4 अर्धशतक दर्ज हैं, जो उनकी निरंतरता और आक्रामक बल्लेबाजी को दिखाता है.

यूथ वनडे में भारतीय खिलाड़ियों का रिकॉर्ड

भारत की ओर से यूथ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विजय जोल के नाम है, जिन्होंने 36 पारियों में 1404 रन बनाए थे. इस सूची में यशस्वी जायसवाल, तन्मय श्रीवास्तव, उन्मुक्त चंद, शुभमन गिल और सरफराज खान जैसे नाम भी शामिल हैं. अब इस खास क्लब में वैभव सूर्यवंशी का नाम भी जुड़ गया है, जिन्होंने कम उम्र में ही 1000 रन का आंकड़ा पार कर लिया है.

सीनियर क्रिकेट में भी दिखा दम

वैभव सूर्यवंशी सिर्फ जूनियर क्रिकेट तक ही सीमित नहीं हैं. सीनियर स्तर पर भी उनका प्रदर्शन बेहद प्रभावशाली रहा है. उन्होंने 8 लिस्ट ए मैचों में 44 की औसत से 353 रन बनाए हैं, जिसमें 190 रनों की एक बड़ी पारी भी शामिल है. इसके अलावा टी20 क्रिकेट में उन्होंने 18 मैचों में 701 रन बनाए हैं, जहां उनकी स्ट्राइक रेट 200 से ज्यादा की रही है.

आईपीएल में भी बनाया खास रिकॉर्ड

वैभव सूर्यवंशी के नाम आईपीएल में भी एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज है. वह आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन चुके हैं. इतनी कम उम्र में यह उपलब्धि उन्हें भविष्य का बड़ा सितारा साबित करती है.