वैभव सूर्यवंशी के साथ ऑस्ट्रेलिया के अंपायर ने की बेईमानी, वीडियो में देखें कैसे गुस्से से लाल हुआ युवा बल्लेबाज
Vaibhav Suryavanshi: भारत के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी इस समय ऑस्ट्रेलिया में मौजूद हैं और वे इंडिया अंडर-19 के लिए दूसरा यूथ टेस्ट मैच खेल रहे हैं. इस मुकाबले के दौरान उनके साथ बेईमानी हो गई और इससे वे बेहद गुस्से में दिखाई दिए.
Vaibhav Suryavanshi: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय अंडर-19 टीम के युवा सितारे वैभव सूर्यवंशी ने अपनी बल्लेबाजी से सभी का ध्यान खींचा है. लेकिन मैके में खेले जा रहे दूसरे यूथ टेस्ट की पहली पारी में उनके साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसने उन्हें गुस्से से लाल कर दिया. वैभव को अंपायर के एक फैसले ने इतना नाराज कर दिया कि वह मैदान पर ही अंपायर से उलझ पड़े.
वैभव सूर्यवंशी इस बार ओपनिंग की जगह नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे. लेकिन उनकी आक्रामक शैली में कोई कमी नहीं दिखी. मैदान पर आते ही उन्होंने गेंदबाजों पर हमला बोला और 14 गेंदों में 20 रन ठोक डाले. उनकी पारी में दो शानदार चौके और एक गगनचुंबी छक्का शामिल था. लेकिन सातवें ओवर में चार्ल्स लचमंड की गेंद ने उनकी पारी पर ब्रेक लगा दिया. विकेटकीपर एलेक्स ली यंग ने एक कैच पकड़ा और अंपायर ने तुरंत वैभव को आउट करार दे दिया.
वैभव सूर्यवंशी ने जताई नाराजगी
वैभव का दावा था कि गेंद उनके बल्ले से नहीं बल्कि थाई पैड से टकराई थी. वह इस फैसले से इतने नाराज हुए कि पिच पर रुक गए और अंपायर से बहस करने लगे. नॉन-स्ट्राइकर छोर पर खड़े उनके साथी वेदांत त्रिवेदी ने भी अंपायर से कुछ कहा लेकिन अंपायर का फैसला नहीं बदला. आखिरकार वैभव को गुस्से में पवेलियन लौटना पड़ा.
पहली बार दिखा वैभव का गुस्सा
वैभव सूर्यवंशी को आमतौर पर शांत स्वभाव वाला खिलाड़ी माना जाता है. आउट होने के बाद वह चुपचाप पवेलियन लौट जाते हैं. लेकिन इस बार उनका गुस्सा सबके सामने आ गया. मैदान पर अंपायर से उनकी तीखी बहस और गुस्से से भरा चेहरा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस भी इस घटना पर हैरानी जता रहे हैं और अंपायर के फैसले पर सवाल उठा रहे हैं.
ओपनिंग से नंबर 3 पर क्यों?
वैभव सूर्यवंशी पिछले एक साल से भारतीय अंडर-19 टीम के लिए ओपनिंग करते हुए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी आक्रामक बल्लेबाजी ने कई बार टीम को मजबूत शुरुआत दी है. लेकिन इस मैच में टीम मैनेजमेंट ने उन्हें नंबर 3 पर भेजने का फैसला किया. यह निर्णय न सिर्फ वैभव के लिए नुकसानदायक रहा बल्कि टीम के लिए भी भारी पड़ा.
और पढ़ें
- वेस्टइंडीज को पहली बार में बनाया चैंपियन लेकिन एक विवाद ने खत्म किया करियर, जानें क्यों क्रिकेट में धमाल नहीं मचा सके बर्नार्ड जूलियन
- 'बातें करना आसान है लेकिन क्या स्पॉन्सर...', भारत-पाकिस्तान मुकाबले को बैन करने पर BCCI ने तोड़ी चुप्पी
- चोट के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी पर ही ऋषभ पंत को मिली कप्तानी, जानें कब खेलेंगे मुकाबला?