Ranji Trophy: वैभव सूर्यवंशी ने रणजी डेब्यू मैच में फोड़ा, 280 की स्ट्राइक रेट से की बल्लेबाजी

सूर्यवंशी के सलामी जोड़ीदार अर्नव किशोर ने 70 गेंदों पर 52 रन (9 चौके, 1 छक्का) बनाए और तीसरे नंबर के बल्लेबाज आयुष लोहारुका 89 गेंदों पर 94 रन (18 चौके) बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे. इससे पहले अरुणाचल प्रदेश अपनी पहली पारी में 32.3 ओवर में 105 रन ही बना सका.

Social Media
Gyanendra Sharma

Vaibhav Suryavanshi: रविवार को रणजी ट्रॉफी के 2025-26 संस्करण के लिए बिहार के उप-कप्तान नियुक्त किए गए 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने बुधवार को अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ पारी की शुरुआत की. पटना के मोइन-उल-हक स्टेडियम में खेले गए इस मैच में सूर्यवंशी ने पहली चार गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाया. उन्होंने 280.00 की स्ट्राइक रेट से पांच गेंदों पर कुल 14 रन बनाए. समस्तीपुर के इस बाएं हाथ के बल्लेबाज़ को बिहार की पहली पारी के पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर याब निया ने पवेलियन भेज दिया.

सूर्यवंशी के सलामी जोड़ीदार अर्नव किशोर ने 70 गेंदों पर 52 रन (9 चौके, 1 छक्का) बनाए और तीसरे नंबर के बल्लेबाज आयुष लोहारुका 89 गेंदों पर 94 रन (18 चौके) बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे. इससे पहले अरुणाचल प्रदेश अपनी पहली पारी में 32.3 ओवर में 105 रन ही बना सका. दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज साकिब हुसैन ने 11.3 ओवर में 41 रन देकर 6 विकेट चटकाए और दो विपक्षी बल्लेबाजों को अमोद यादव ने पवेलियन वापस भेज दिया.

12 साल की उम्र में रणजी डेब्यू

सूर्यवंशी ने 2023-24 सत्र में 12 साल की उम्र में रणजी ट्रॉफी में पदार्पण किया. बाद में वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) अनुबंध हासिल करने वाले सबसे कम उम्र (13) के खिलाड़ी बन गए और इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के भारत अंडर-19 दौरे का भी हिस्सा रहे.सूर्यवंशी 13 साल की उम्र में आईपीएल में सबसे युवा खिलाड़ी बन गए थे, जब उन्हें इस साल के सत्र से पहले राजस्थान रॉयल्स ने चुना था. गुजरात टाइटन्स के खिलाफ आरआर के लिए 35 गेंदों में शतक के साथ, बाएं हाथ के बल्लेबाज ने पुरुष क्रिकेट में टी 20 में शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र (14) का विश्व रिकॉर्ड बनाया.

सूर्यवंशी के बिहार के लिए पूरा सत्र खेलने की संभावना नहीं है, क्योंकि वह अगले साल की शुरुआत में जिम्बाब्वे और नामीबिया में होने वाले अंडर-19 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा बनने की दौड़ में होंगे.

बिहार टीम

सकीबुल गनी (सी), वैभव सूर्यवंशी (वीसी), पीयूष कुमार सिंह, भाष्कर दुबे, अर्नव किशोर, आयुष लोहारूका, बिपिन सौरभ, आमोद यादव, नवाज खान, साकिब हुसैन, राघवेंद्र प्रताप सिंह, सचिन कुमार सिंह, हिमांशु सिंह, खालिद आलम, सचिन कुमार.