वैभव सूर्यवंशी की कप्तानी में भारत की दमदार जीत, भारत ने दक्षिण अफ्रीका का किया क्लीन स्वीप
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 393 रनों का मजबूत स्कोर बनाया. जवाब में अफ्रीका 160 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.
नई दिल्ली: बेनोनी के विलोमूर पार्क में खेली गई तीन मैचों की यूथ वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 233 रनों के विशाल अंतर से हराकर सीरीज को 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया. इस जीत के साथ ही युवा कप्तान वैभव सूर्यवंशी ने अपनी पहली कप्तानी सीरीज में शानदार सफलता हासिल की और मैच तथा सीरीज दोनों का प्लेयर ऑफ द अवॉर्ड अपने नाम किया.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 393 रनों का मजबूत स्कोर बनाया. ओपनिंग जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को मजबूत शुरुआत दी. कप्तान वैभव सूर्यवंशी ने मात्र 74 गेंदों में 127 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें उन्होंने सिर्फ 63 गेंदों पर शतक पूरा किया. उनके साथी ओपनर एरॉन जॉर्ज ने भी 118 रनों की बेहतरीन पारी खेली. दोनों के बीच दूसरी विकेट की साझेदारी में 227 रन जुड़े, जिसने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों को पूरी तरह बेबस कर दिया.
160 रनों पर ऑलआउट हो गई अफ्रीकी टीम
इसके अलावा वेदांत त्रिवेदी और मोहम्मद एनां ने उपयोगी योगदान दिया, जिससे भारतीय पारी अंत तक रफ्तार बनाए रख सकी. जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम बड़े लक्ष्य के सामने पूरी तरह लड़खड़ा गई और महज 160 रनों पर ऑलआउट हो गई. भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें किशन कुमार सिंह ने तीन विकेट चटकाए. वैभव सूर्यवंशी ने भी गेंद से योगदान देते हुए एक विकेट लिया.
साउथ अफ्रीका के लिए पॉल जेम्स ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए और डैनियल बोसमैन ने 40 रनों की पारी खेली. साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 35 ओवर में 160 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.