उस्मान ख्वाजा ने श्रीलंका के खिलाफ दोहरा शतक लगाकर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले ऑस्ट्रेलिायाई खिलाड़ी

Usman Khawaja Double Century: ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला जारी है. इस मैच में कंगारू टीम के स्टार बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने गजब का कारनामा किया है. ख्वाजा ने श्रीलंका के खिलाफ दोहरा शतक लगाकर इतिहास रच दिया है.

Social Media
Praveen Kumar Mishra

Usman Khawaja Double Century: ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला जारी है. इस मैच में कंगारू टीम के स्टार बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने गजब का कारनामा किया है. ख्वाजा ने श्रीलंका के खिलाफ दोहरा शतक लगाकर इतिहास रच दिया है. अब वे श्रीलंका की घरती पर दोहरा शतक लगाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं. उनसे पहले कोई भी बल्लेबाज ये कारनामा नहीं कर सका है.

बता दें कि इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने खास कमाल दिखाया और अपनी टीम को इस मुकाबले में मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है. ख्वाजा ने इसी के साथ अपने टेस्ट करियर का सबसे बड़ा स्कोर बनाया है और पहला दोहरा शतक लगाया है. 

उस्मान ख्वाजा ने रचा इतिहास

ख्वाजा ने इस मुकाबले में 290 गेंदों पर अपना दोहरा शतक पूरा किया और इस दौरान उनके बल्ले से 15 चौके और एक छक्का निकला था. खेल के दूसरे दिन के लंच ब्रेक तक ख्वाजा 298 गेंदों पर 204 रन बनाकर नाबाद हैं. इस दौरान उन्होंने 16 चौके और एक छक्के लगाए हैं. बता दें कि इसी दोहरे शतक के साथ बाएं हाथ के बल्लेबाज श्रीलंका की धरती पर ऐसा कारनामा करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं.

टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक

बता दें कि ख्वाजा के टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक लगाया. इससे पहले ख्वाजा ने 16 शतक लगाए थे लेकिन वे दोहरा शतक लगाने में कामयाब नहीं हो सके थे लेकिन अब इस खिलाड़ी ने शानदार दोहरा शतक लगाया है और अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया है.

भारत के खिलाफ रहे थे फ्लॉप

हाल ही में भारत के खिलाफ समाप्त हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ख्वाजा संघर्ष करते हुए नजर आए थे. ऐसे में माना जा रहा था कि वे अब क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं और आगे से खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे. हालांकि, इस खिलाड़ी ने सभी को गलत साबित किया है और उन्होंने दोहरे शतक के साथ वापसी की है.