'कहते हैं मुझको हवा-हवाई...', सिराज ने कैच ऐसा लिया कि अमेरिका में गूंज उठा 'मियां भाई'

भारत और अमेरिका के बीच आज टी20 विश्व कप का अहम मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय क्रिकेट मोहम्मद सिराज ने कुछ ऐसा कर दिखाया जिसने सबको हक्का-बक्का कर दिया. घातक होते जा रहे नीतीश कुमार का मोहम्मद सिराज ने बाउंड्री पर ऐसा कैच लपका जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है.

SOCIAL MEDIA
India Daily Live

T20 World Cup: टी20 विश्व कप में आज भारत और अमेरिका के बीच मुकाबला हो रहा है. अमेरिका ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 111 रनों का बेहद आसान सा लक्ष्य रखा है. मैच में अमेरिका के बल्लेबाज भले ही अपने बल्ले से कोई खास रोमांच पैदा न कर पाए हों लेकिन भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज ने एक असंभव सा कैच पकड़कर महफिल लूट ली. जो शॉट शानदार छक्का होना चाहिए था उसे मोहम्मद सिराज ने कैच में तब्दील कर दिया और शानदार बैटिंग कर रहे अमेरिकी बल्लेबाज नीतीश कुमार को 27 रन पर चलता किया.

असंभव सा कैच लपकर छाए सिराज

मोहम्मद सिराज के इस कैच की हर तरफ चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया पर सिराज छाए हुए हैं. लोग उनके कैच को अविश्वसनीय बता रहे हैं.

घातक होती जा रही थी नीतीश-एंडरसन की जोड़ी

नीतीश कुमार और कोरी एंडरसन के बीच साझेदारी लगातार घातक होती जा रही थी लेकिन नीतीश के आउट होते ही मैच पूरी तरह से भारतीय टीम के कंट्रोल में आ गया. भारतीय क्रिकेट फैंस मोहम्मद सिराज के इस कैच की जमकर तारीफ कर रहे हैं.