IND Vs SA

US Open: भारत के युकी भांबरी पहली बार ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में पहुंचे, खिताब से दो जीत दूर

इंडो-कीवी जोड़ी ने बिग एपल के कोर्ट 17 पर हुए रोमांचक क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 11वीं वरीयता प्राप्त निकोला मेक्टिक और राजीव राम को 6-3, 7-6, 6-3 से हराया. भांबरी और वीनस अब शुक्रवार को सेमीफाइनल में ब्रिटेन के नील स्कूप्स्की और जो सैलिसबरी से भिड़ेंगे.

Social Media
Gyanendra Sharma

US Open: भारत के युकी भांबरी और उनके जोड़ीदार न्यूजीलैंड के माइकल वीनस ने गुरुवार यूएस ओपन 2025 के पुरुष युगल सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. इंडो-कीवी जोड़ी ने बिग एपल के कोर्ट 17 पर हुए रोमांचक क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 11वीं वरीयता प्राप्त निकोला मेक्टिक और राजीव राम को 6-3, 7-6, 6-3 से हराया.

भांबरी और वीनस अब शुक्रवार को सेमीफाइनल में ब्रिटेन के नील स्कूप्स्की और जो सैलिसबरी से भिड़ेंगे. दुनिया के 32वें नंबर के भारतीय पुरुष युगल टेनिस खिलाड़ी भांबरी अपने करियर में पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में खेलेंगे.

पिछले साल, भांबरी ने फ्रांसीसी टेनिस खिलाड़ी अल्बानो ओलिवेटी के साथ मिलकर यूएस ओपन में प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी. यह जोड़ी स्पेन के मार्सेल ग्रैनोलर्स और अर्जेंटीना के होरासियो ज़ेबालोस से सीधे सेटों में हार गई थी. भांबरी और वीनस ने यूएसटीए बिली जीन किंग नेशनल टेनिस सेंटर में कोलंबिया के गोंजालो एस्कोबार और मैक्सिको के मिगुएल एंजेल रेयेस-वरेला की गैरवरीय जोड़ी को एक घंटे 25 मिनट में 6-1, 7-5 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.

रोहन बोपन्ना हुए बाहर

राजीव  राम ने दूसरे दौर की जीत के साथ अपनी 500वीं टूर-स्तरीय जीत हासिल की. ​गौरतलब है कि उन्होंने फ्लशिंग मीडोज में यह उपलब्धि हासिल की, जहां उन्होंने 2021-23 तक सैलिसबरी के साथ लगातार तीन खिताब जीते. राम 500 टूर-स्तरीय युगल जीत तक पहुंचने वाले सातवें सक्रिय खिलाड़ी बन गए और इतनी जीत हासिल करने वाले एकमात्र सक्रिय अमेरिकी हैं. इससे पहले, भारतीय अनुभवी रोहन बोपन्ना और उनके जोड़ीदार मोनाको के रोमेन अर्नेडो शनिवार को पहले दौर में ही हारकर बाहर हो गए थे. अर्जुन काधे और उनके जोड़ीदार इक्वाडोर के डिएगो हिडाल्गो भी पहले दौर में ही बाहर हो गए थे.