हैदराबाद: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 26 नवंबर से हो चुकी है. टूर्नामेंट के पहले ही दिन एलिट ग्रुप सी में गुजरात और सर्विसेस के बीच हैदराबाद के जिमखाना ग्राउंड में एक रोमांचक मैच खेला गया. इस मैच में गुजरात के बल्लेबाज उर्विल पटेल पूरी तरह छा गए. युवा बल्लेबाज उर्विल पटेल ने सर्विसेस के खिलाफ तूफानी शतक जड़कर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई.
उर्विल पटेल ने 37 गेंदों में नाबाद 119 रन ठोक दिए. उनकी पारी में ताकत, टाइमिंग और आक्रामकता सब कुछ देखने को मिला. उन्होंने सिर्फ 31 गेंदों में शतक पूरा किया, जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है. उर्विल ने अपनी पारी में 12 चौके और 10 शानदार छक्के लगाए. इस तूफानी पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 321.62 का रहा.
🚨 FASTEST HUNDREDS BY INDIANS IN T20 HISTORY 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 26, 2025
Urvil Patel - 28 balls
Abhishek Sharma - 28 balls
Urvil Patel - 31* balls
Rishabh Pant - 32 balls
Vaibhav Suryvanshi - 32 balls pic.twitter.com/Zebh4OIRTC
मैच की बात करें, तो गुजरात ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए सर्विसेस की टीम ने 9 विकेट पर 182 रन बनाए और गुजरात को 183 रन का लक्ष्य दिया. सर्विसेस की तरफ से गौरव कोचर ही एकमात्र बल्लेबाज रहे, जिन्होंने अर्धशतक जमाया. उन्होंने 37 गेंदों में 60 रन बनाए. उनके अलावा अरुण कुमार ने 29, जयंत गोयत ने 20 रन बनाए और कप्तान मोहित अहलावत ने 11 गेंद में 19 रन की पारी खेली. गुजरात की ओर से अर्जन नागवासवाला और हेमंग पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट अपने नाम किए.
लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात ने शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज अपनाया. गुजरात की जीत में उर्विल पटेल के साथ आर्या देसाई ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. आर्या ने 35 गेंदों में 60 रन बनाए और टीम को मजबूत शुरुआत दी. गुजरात ने सिर्फ 12.3 ओवर में 2 विकेट खोकर आसानी से यह मुकाबला जीत लिया.
इस पारी के दम पर उर्विल ने ऋषभ पंत और वैभव सूर्यवंशी को भी पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 32 गेंदों में शतक लगाए थे। खास बात यह है कि सबसे तेज शतक उर्विल ने ही जड़ा था. इस युवा खिलाड़ी ने 28 गेंदों का सामना करते हुए शतक लगाया था.
आपको बता दें कि उर्विल चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा हैं और फ्रेंचाइजी ने उन्हें अगले सीजन के लिए रिटेन भी किया है. पिछले सीजन में उन्हें तीन मैचों में खेलने का मौका मिला था. जिनमें उन्होंने 200 से अधिक स्ट्राइक रेट से 68 रन बनाए थे. उर्विल की मौजूदा फॉर्म देखकर कहा जा सकता है कि आने वाले आईपीएल सीजन में भी वह धमाल मचा सकते हैं.