New Zealand New Test Captain: भारत दौरे से पहले न्यूजीलैंड की टीम में बड़ा फेरबदल हुआ है. श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 0-2 से हार के बाद न्यूजीलैंड के टेस्ट कप्तान टिम साउदी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उनकी जगह अनुभवी ओपनर बल्लेबाज टॉम लाथम को टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया गया है. लाथम इससे पहले भी कई मौकों पर न्यूजीलैंड की कप्तानी कर चुके हैं, लेकिन उन्हें पहली बार पूर्णकालिक कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उन्होंने अब तक 9 टेस्ट मैचों में न्यूजीलैंड का नेतृत्व किया है.
JUST IN: Tim Southee has stepped down as New Zealand's Test captain.
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 1, 2024
Tom Latham will take charge of the team, starting with the upcoming tour of India 🇳🇿 pic.twitter.com/U5hwf9DMDE
साउदी के कप्तान के रूप में आंकड़े
35 साल टिम साउदी ने 2022 में केन विलियमसन के बाद टेस्ट कप्तानी संभाली थी. उन्होंने 14 टेस्ट मैचों में टीम को लीड किया, जिसमें से 6 हारे और इतने ही जीते, 2 मैच ड्रॉ रहे. कप्तान के रूप में उनके प्रदर्शन में गिरावट देखी गई. पिछले 14 टेस्ट मैचों में उन्होंने 38.60 की औसत से 35 विकेट लिए, जो उनके करियर के औसत 28.99 से काफी अधिक था. श्रीलंका के खिलाफ हालिया सीरीज में उन्होंने 49 ओवर में सिर्फ 2 विकेट मिले थे.
न्यूजीलैंड की टीम की घोषणा अभी बाकी
न्यूजीलैंड ने भारत दौरे के लिए अपनी टेस्ट टीम की घोषणा नहीं की है. कीवी टीम 16 अक्टूबर को बेंगलुरु में भारत के खिलाफ पहला टेस्ट खेलेगी, जबकि दूसरा टेस्ट 24 अक्टूबर से पुणे और तीसरा 1 नवंबर से मुंबई में खेला जाएगा. वहीं भारतीय टीम ने हाल में बांग्लादेश को 2-0 से टेस्ट सीरीज में मात दी है.