IND vs NZ: तिलक वर्मा को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती बीसीसीआई, टी20 वर्ल्ड कप से पहले लिया ये हैरान करने वाला फैसला

भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के बीच भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा सीरीज के बचे हुए मैच से बाहर हो गए हैं. यह फैंस के लिए करारा झटका है.

Social Media
Meenu Singh

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी टी20 सीरीज के बीच एक बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा सीरीज के बाकी बचे हुए मैच से बाहर हो गए हैं. अब वह सीरीज के शेष मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. इस खबर के आते ही फैंस की चिंता बढ़ गई है.

भले ही भारतीय टीम ने सीरीज ने को पहले ही अपने नाम कर लिया है, लेकिन तिलक का अब पूरी सीरीज से बाहर होना टीम इंडिया के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है. शानदार फॉर्म और निरंतरता के लिए पहचाने जाने वाले तिलक की गैरमौजूदगी ने टीम मैनेजमेंट के साथ-साथ फैंस की भी चिंता बढ़ा दी है. खासकर तब जब टी20 विश्व कप 2026 की तैयारियां अपने अहम चरण में हैं.

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पूरी तरह बाहर हुए तिलक

दरअसल, तिलक वर्मा पेट के निचले हिस्से में लगी गंभीर चोट से उबर रहे हैं. इस चोट के चलते उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज से पूरी तरह बाहर कर दिया गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस बात की आधिकारिक पुष्टि करते हुए बताया कि तिलक अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं और उन्हें वापसी के लिए थोड़ा और समय चाहिए.

3 फरवरी को टीम से जुड़ सकते हैं तिलक

तिलक का पूरी सीरीज से बाहर होना फैंस के लिए किसी झटके से कम नहीं है लेकिन बीसीसीआई ने यह फैसला आगामी टी20 विश्व कप को देखते हुए लिया है. साथ ही उम्मीद जताई जा रही है कि तिलक वर्मा 3 फरवरी को मुंबई में भारतीय दल से जुड़ सकते हैं. 

हालांकि शुरुआत में तिलक को केवल शुरुआती तीन मैचों से ही बाहर रखा किया गया था और उनकी जगह श्रेयस अय्यर, जो विश्व कप दल का हिस्सा नहीं हैं, को इस सीरीज के तीन मैच के लिए जोड़ा गया था लेकिन अब वह सीरीज़ के अंत तक टीम के साथ बने रहेंगे. 

बीसीसीआई का आधिकारिक अपडेट

बीसीसीआई ने सोमवार को जानकारी दी कि तिलक वर्मा ने दोबारा शारीरिक ट्रेनिंग शुरू कर दी है और उनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है. हालांकि, बोर्ड का मानना है कि उन्हें पूरी मैच फिटनेस होने में अभी थोड़ा समय लगेगा. इसी वजह से चयनकर्ताओं ने उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ बाकी दो टी20 मैचों से बाहर रखने का फैसला लिया है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम दो टी20 के लिए भारत की टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, और रवि बिश्नोई.