तीन ऐसे मैच, जब 200 रन बनाने के बाद भी टाई हुआ टी20 मुकाबला, सुपर ओवर में निकला मैच का नतीजा
IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2025 का मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले का नतीजा सुपर ओवर में निकला और ऐसे में आइए जानते हैं कि उन तीन मैचों के बारे में, जब 200 रन बनाने के बाद भी मुकाबला टाई हुआ और मैच का नतीजा सुपर ओवर में निकला.
IND vs SL: टी20 क्रिकेट में रोमांच का स्तर हमेशा चरम पर होता है. कई बार बड़े स्कोर बनने के बाद भी मुकाबला टाई हो जाता है और नतीजा सुपर ओवर में तय होता है. आईसीसी के फुल मेंबर सदस्य देशों के बीच टी20 फॉर्मेट में ऐसा तीन बार हुआ, जब 200 रनों से ज्यादा का लक्ष्य टाई हुआ और सुपर ओवर ने विजेता तय किया.
इस दौरान भारतीय टीम दो मौकों पर शामिल रही. बता दें कि एशिया कप 2025 में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारत ने 200 रन बनाए और फिर भी टाई हो गया. ऐसे में हम बात करने वाले हैं, उन तीन मौकों के बारे में जब 200 रन बनाने के बाद भी मैच टाई हो गया.
1. न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2010
28 फरवरी 2010 को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्राइस्टचर्च में खेला गया टी20 मुकाबला रोमांच से भरा था. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 214 रन बनाए. इस स्कोर तक पहुंचाने में ब्रेंडन मैकुलम का बड़ा योगदान रहा. उन्होंने 56 गेंदों में 12 चौके और 8 छक्कों के साथ नाबाद 116 रन बनाए.
जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने भी शानदार बल्लेबाजी की. माइकल क्लार्क और कैमरून व्हाइट के अर्धशतकों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 214 रन बना लिए. मैच टाई हो गया. सुपर ओवर में न्यूजीलैंड ने बाजी मारी और यह ऐतिहासिक मुकाबला अपने नाम किया.
2. भारत बनाम अफगानिस्तान, 2024
17 जनवरी 2024 को बेंगलुरु में भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला गया टी20 मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रोहित शर्मा की नाबाद 121 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट पर 212 रन बनाए. रोहित ने 69 गेंदों में 11 चौके और 8 छक्के लगाए.
अफगानिस्तान ने भी दमदार जवाब दिया. रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान और गुलबदीन नाइब के अर्धशतकों की मदद से अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 212 रन बना लिए. मुकाबला टाई हो गया. पहला सुपर ओवर भी टाई रहा, जिसमें दोनों टीमें 16-16 रन ही बना सकीं. दूसरे सुपर ओवर में भारत ने 11 रन बनाए और अफगानिस्तान को हरा दिया.
3. भारत बनाम श्रीलंका, 2025
एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में भारत और श्रीलंका के बीच रोमांचक टक्कर देखने को मिली. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 से ज्यादा रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में श्रीलंका ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 20 ओवर में वही स्कोर बना लिया. मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर में श्रीलंका की टीम सिर्फ 2 रन ही बना सकी. भारत ने पहली ही गेंद पर लक्ष्य हासिल कर लिया और यह मुकाबला अपने नाम किया.
और पढ़ें
- IND vs SL: ICC के नियम ने टीम इंडिया को किया कंफ्यूज, रन ऑउट होने के बाद भी शनाका करते रहे बल्लेबाजी, जानें पूरा मामला
- Asia Cup 2025 Final: पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले से बाहर हो जाएंगे हार्दिक पांड्या और अभिषेक शर्मा? टीम इंडिया के कोच ने दिया अपडेट
- Asia Cup 2025: 'अभिषेक बच्चन आउट?', एशिया कप फाइनल से पहले अख्तर ने लाइव टीवी पर किया बड़ा ब्लंडर, एक्टर का मजेदार जवाब वायरल