Tejashwi Yadav Supports Virat Kohli and Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा इस समय सभी के निशाने पर हैं. दोनों के बल्ले ने ऑस्ट्रेलिया में कमाल दिखाया. जिसकी वजह से अब दोनों सीनियर खिलाड़ियों को लेकर तरह-तरह की बातें कही जा रही है. हर कोई उन्हें सलाह दे रहा है. इसी बीच बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को अपना खुला समर्थन दिया है. उन्होंने कहा कि खेल में हार जीत चलती रहता है. दोनों ने कई सालों तक इंडिया को जिताया है. एक सीरीज हारने में न चलने से मनोबोल थोड़ी टूटता है.
बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे में टीम इंडिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में करारी हार का सामना करना पड़ा. कंगारू टीम ने 3-1 से सीरीज अपने नाम की. भारत ने सीरीज का पहला मुकाबला जीता था. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने तीन मुकाबले जीतकर बाजी मारी. सीरीज का एक मुकाबला ड्रॉ रहा. सीरीज खत्म होने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी स्वदेश वापस आ चुके हैं. कुछ खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट खेलते नजर आएंगे.
तेजस्वी यादव ने कहा, "विराट, रोहित नहीं चले. इतना साल तो चले हैं ना भाई. ठीक है, हार जीत लगा रहता है. इससे क्या, मनोबल थोड़े टूटा जाएगा. कोई अंत थोड़े ही है इसका. नए लोग हैं. नए लोग भी खेलेंगे. परफॉर्म करेंगे. और इतना कंट्रीब्यूट अगर देश के लिए विराट और रोहित ने किया है तो अगर एक सीरीज में नहीं करेंगे तो आप कैसे उसको."
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली ने 5 मैच की 9 पारियों में कुल 190 रन बनाए. उन्होंने सीरीज में एक सेंचुरी भी लगाई थी. वहीं, विराट कोहली ने 3 मचैं की पांच पारियों में 31 रन बनाए. उनका हाईएस्ट स्कोर 10 रन था. दोनों के भविष्य को लेकर तरह-तरह के सवाल किए जा रहे हैं. खासकर रोहित शर्मा को लेकर. क्योंकि रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट में खुद को प्लेइंग 11 से बाहर रखने का फैसला किया था. इसके बाद ये चर्चा हुई थी कि रोहित ने मेलबर्न में अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला खेल लिया है. अब टेस्ट में उनको जगह नहीं मिलेगी.