भारत को मिला रविचंद्रन अश्विन का परफेक्ट रिप्लेसमेंट! ये खिलाड़ी बल्ले और गेंद से लगातार दिखा रहा कमाल

Ravichandran Ashwin: रविचंद्रन अश्विन ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. ऐसे में उनके परफेक्ट रिप्लेसमेंट के रूप में तनुष कोटियान का नाम सबसे आगे है. कोटियान लगातार बल्ले और गेंद के साथ कमाल दिखा रहे हैं.

Social Media
Praveen Kumar Mishra

Ravichandran Ashwin: भारतीय टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है और अब वे भारत के लिए खेलते हुए दिखाई नहीं देते हैं. उन्होंने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच ही क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया था. अश्विन ने अपनी गेंदबाजी से भारत को कई यादगार जीत दिलाई है.

ऐसे में उनके संन्यास के बाद भारत को एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत थी, जो गेंद के साथ कमाल दिखाते हुए बल्ले से भी टीम के लिए योगदान कर सके. ऐसे में टीम इंडिया को अब तक कोई भी रिप्लेसमेंट नहीं मिल पा रहा था. हालांकि, अब एक खिलाड़ी उभरकर सामने आया है, जो गेंद और बल्ले के साथ भी कमाल दिखा रहा है. हम यहां पर बात कर रहे हैं युवा हरफनमौला खिलाड़ी तनुष कोटियान के बारे में.

इंडिया ए के लिए की कमाल की बल्लेबाजी

तनुष ने पिछले कुष समय से अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से ही कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए मुश्किल समय में कई अहम पारियां खेली थी. ऐसे में अब इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भी बल्ले से कमाल दिखाते हुए उन्होंने बेहतरीन पारी खेली है और मैच को ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई है.

कोटियान ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे अनौपचारिक टेस्ट मैच में बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने 108 गेंदों पर नाबाद 90 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और एक छ्क्का शामिल रहा. इसके अलावा इंग्लैंड में उन्होंने पहली पारी में एक विकेट भी अपने नाम किया. ऐसे में कोटियान आने वाले समय में भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन का कार्य कर सकते हैं और इसी वजह से उन्हें मौका दिया जा रहा है.

तनुष कोटियान का फर्स्ट क्लास करियर

युवा खिलाड़ी ने अपने करियर में अब तक 38 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 113 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके अलावा 43.50 की औसत के साथ 1914 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 16 अर्धशतक और 2 शतक निकले हैं.