कोहली-रोहित-धोनी के क्लब में एंट्री को तैयार सूर्यकुमार यादव, क्या कप्तान बनकर जिताएंगे भारत को खिताब?
7 फरवरी से भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में टी20 विश्व कप का आगाज होने वाला है. टूर्नामेंट के शुरु होते ही टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ इस खास क्लब में शामिल हो सकते हैं.
नई दिल्ली: टी20 विश्व कप शुरू होने में अब महज नौ दिन शेष रह गए हैं. 7 फरवरी से टूर्नामेंट का होना है, वहीं इसका खिताबी मुकाबला 8 मार्च को खेला जाएगा. इसे लेकर अब क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह अपने चरम पर है. भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है. क्योंकि टूर्नामेंट भारतीय सरजमीं पर खेला जाएगा इस कारण मौजूदा चैंपियन भारत खिताब बचाने की पूरी कोशिश करेगा.
इस विश्व कप के लिए भारत की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है. सूर्या टी20 विश्व कप के पहले मैच में ही धोनी, कोहली और रोहित के साथ एक बेहद खास क्लब में शामिल हो जाएंगे. उनके पास इस प्रतियोगिता में इतिहास रचने का मौका है.
सूर्यकुमार यादव का ऐतिहासिक क्लब
टी20 विश्व कप 2026 के लिए सेलेक्शन कमेटी ने भारत की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी है. टूर्नामेंट की शुरुआत 7 फरवरी को होगा. इस विश्व कप का पहला मैच खेलते ही स्काई एक बेहद खास क्लब में शामिल हो जाएंगे. वह विश्व कप में कप्तानी करने वाले चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे.
दरअसल अब तक केवल तीन दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा ही टीम विश्व कप में भारत की मेजबानी करते नजर आए हैं. अब इस सूची में सूर्यकुमार यादव का नाम भी जुड़ने जा रहा है. यह उपलब्धि उन्हें भारतीय क्रिकेट के एक बेहद खास क्लब का हिस्सा बना देती है, जहां पहुंचना हर खिलाड़ी का सपना होता है.
धोनी से रोहित तक कप्तानी का सफर
बता दें विश्व के सबसे सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2007 से 2016 तक कई टी20 विश्व कप में भारत का नेतृत्व करते नजर आए. इस दौरान धोनी ने पहला ही टी20 विश्व कप का खिताब 2007 में अपने नाम किया था. इसके बाद विराट कोहली ने को 2021 में यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी.
कोहली के बाद रोहित शर्मा को यह कमान दी गई. उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को 2024 में खिताब जिताया था. रोहित ने यह खिताब जीतकर इतिहास रच दिया था. अब यह जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव के कंधों पर है.
स्काई के पास है इतिहास रचने का सुनहरा मौका
टी20 क्रिकेट के 360 डिग्री खिलाड़ी कहे जाने वाले खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय 2026 टी20 विश्व कप में उतरेगा. अगर स्काई की कप्तानी में भारत टी20 विश्व कप जीतने में सफल हो जाता है, तो टीम कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी.
भारत न केवल तीन बार टी20 विश्व कप जीतने वाली पहली टीम बनेगा, बल्कि लगातार दो खिताब जीतने का कारनामा भी करेगा. इसके अलावा, मेजबान रहते हुए ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम भी बन जाएगा.
सूर्या की कप्तानी में शानदार रहा टीम का प्रदर्शन
टी20 फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव बेहतरीन खिलाड़ी हैं. जब से उन्होंने टी20 क्रिकेट में भारत की कमान संभाली है, तब से भारतीय टीम ने एक भी सीरीज नहीं हारी. बता दें उन्होंने अपनी कप्तानी में अब तक 42 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 31 मैच में भारत को जीत दिलाई है और महज सात मैच में हार का सामना करना पड़ा, वहीं दो मैच टाई रहा.
बता दें सूर्या की कप्तानी में भारत के जीत का प्रतिशत 73.8 रहा है. तो ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि सूर्या ये आईसीसी टूर्नामेंट अपने नाम करने में सफल हो सकते हैं.