Budget 2026

बांग्लादेश के टी20 वर्ल्ड कप में भारत नहीं आने पर BCCI को होगा करोड़ों का नुकसान, कीमत जान उड़ जाएंगे आपके होश!

बांग्लादेश ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत में नहीं खेलने का फैसला किया है. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस फैसले के बाद से बीसीसीआई को कितना नुकसान हो सकता है.

X
Praveen Kumar Mishra

नई दिल्ली: अगर बांग्लादेश अपनी भारत में होने वाली मैचों की मेज़बानी से पीछे हटता है, तो इसका असर सीधे तौर पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की कमाई पर पड़ सकता है. भले ही यह नुकसान वर्ल्ड कप या ICC के सेंट्रल रेवेन्यू जितना बड़ा न हो लेकिन मैच-डे इनकम और स्थानीय कमर्शियल गतिविधियों में करोड़ों की चोट लग सकती है.

शुरुआती शेड्यूल के अनुसार बांग्लादेश को भारत में चार ग्रुप मैच खेलने थे. इनमें से तीन मुकाबले कोलकाता के ईडन गार्डन्स और एक मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होना तय था.

दोनों स्टेडियम की क्षमता

  • ईडन गार्डन्स (कोलकाता) - लगभग 63,000 दर्शकों की क्षमता
  • वानखेड़े स्टेडियम (मुंबई) - लगभग 33,000 दर्शकों की क्षमता

इन चार मैचों में कुल मिलाकर करीब 2.2 लाख टिकटों की बिक्री की संभावना थी. इतने बड़े स्तर पर दर्शकों की मौजूदगी से टिकट, हॉस्पिटैलिटी और लोकल स्पॉन्सरशिप के जरिए अच्छी कमाई होती है.

टिकट की कीमतें और संभावित कमाई

ICC की टिकट नीति के अनुसार टिकट की शुरुआती कीमत बहुत कम रखी गई है, ताकि ज्यादा से ज्यादा दर्शक स्टेडियम तक आएं. इसमें कुछ मैचों के टिकट 100 से शुरू होते हैं और कुछ बड़े मुकाबलों के टिकट 250 से 300 या उससे अधिक शुरु होते हैं. हालांकि, ये सिर्फ शुरुआती कीमतें हैं. असल कमाई औसत टिकट रेट, स्टेडियम की भराव क्षमता और मैच की लोकप्रियता पर निर्भर करती है.

BCCI को असल नुकसान कहां से होगा?

यह समझना जरूरी है कि ICC टूर्नामेंट में टिकट की मालिकाना हक ICC के पास होता है न कि सीधे BCCI के पास. BCCI को सीधा फायदा इन बातों से होता है, जिसमें मैच-डे ऑपरेशन से होने वाला सरप्लस, लोकल ब्रांड्स की स्पॉन्सरशिप और प्रमोशन, हॉस्पिटैलिटी बॉक्स और VIP टिकट की मांग शामिल हैं. अगर बांग्लादेश के मैच भारत से हटते हैं, तो इन्हीं क्षेत्रों में BCCI को नुकसान झेलना पड़ सकता है.

अलग-अलग हालात में कितना नुकसान?

1. भारत से सभी मैच बाहर लेकिन नए मैच न मिलें

अगर इन मैचों की जगह भारत में कोई दूसरा मुकाबला नहीं कराया गया, तो BCCI को करीब 7 करोड़ से 30 करोड़ रुपये तक का नुकसान हो सकता है.

2. बांग्लादेश के मैच बाहर लेकिन भारत को दूसरे मैच दिए जाएं

अगर खाली हुए स्लॉट में अन्य टीमों के मैच रख दिए गए, तो नुकसान काफी हद तक कम हो सकता है. हालांकि, इंग्लैंड जैसी बड़ी टीम का मैच रिप्लेस करना आसान नहीं होता.