T20 वर्ल्ड कप 2026: ICC ने किया ग्रुप्स का ऐलान, भारत-पाक फिर आमने-सामने, ग्रुप-C में हुआ बड़ा फेरबदल!

भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले टूर्नामेंट में आईसीसी ने आधिकारिक तौर पर चारों ग्रुप्स की घोषणा एक बार फिर कर दी है.

X
Ashutosh Rai

नई दिल्ली: क्रिकेट के सबसे छोटे और रोमांचक फॉर्मेट टी20 वर्ल्ड कप 2026 का इंतजार फैंस को बड़े समय से रहा है. इसमें ग्रुप्स का ऐलान पहले भी किया जा चुका है, लेकिन कुछ कारणों से फेरबदल किया गया है. भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले टूर्नामेंट में आईसीसी ने आधिकारिक तौर पर चारों ग्रुप्स की घोषणा एक बार फिर कर दी है. इस बार टूर्नामेंट में 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें 5-5 के चार ग्रुप में बांटा गया है. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही ग्रुप-सी में एक ऐतिहासिक बदलाव देखने को मिला है.

ग्रुप ए

हमेशा की तरह सबकी नजरें ग्रुप-ए पर टिकी हैं, जहां चिर देश आमने-सामने होंगे. एक बार फिर कट्टर दुश्मन भारत और पाकिस्तान को एक साथ रखा गया है. डिफेंडिंग चैंपियन भारत के साथ इस ग्रुप में नीदरलैंड, नामीबिया और अमेरिका जैसी टीमें भी शामिल हैं. न्यूयॉर्क के विंटर स्टॉर्म के बीच, क्रिकेट फैंस अब 15 फरवरी को कोलंबो में होने वाले भारत-पाक मैच की गर्मी का इंतजार कर रहे हैं.

ग्रुप सी

स्कॉटलैंड की लकी एंट्रीसब से बड़ा उलटफेर ग्रुप-सी में हुआ है. सुरक्षा कारणों और राजनीतिक तनाव के चलते बांग्लादेश ने इस टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया है. आईसीसी ने कार्रवाई करते हुए उनकी जगह स्कॉटलैंड को शामिल कर लिया. अब ग्रुप-सी में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज जैसे दिग्गजों के साथ स्कॉटलैंड, इटली और नेपाल की चुनौती होगी. स्कॉटलैंड के लिए यह एक बड़ा मौका है, जो अपनी रैंकिंग के कारण इस मंच पर पहुंचा है.

ग्रुप बी और डी 

रोमांच की गारंटीग्रुप-बी में मेजबान श्रीलंका के साथ ऑस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे, ओमान और आयरलैंड की टक्कर होगी. वहीं ग्रुप-डी को ग्रुप ऑफ डेथ माना जा रहा है, जहां अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका जैसी तीन बड़ी टीमें कनाडा और यूएई के साथ सेमीफाइनल की रेस में भिड़ेंगी.

वर्ल्ड कप ग्रुप्सः

  • ग्रुप A- भारत, पाकिस्तान, नीदरलैंड, नामीबिया, अमेरिका
  • ग्रुप B- श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे, ओमान, आयरलैंड
  • ग्रुप C- इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, स्कॉटलैंड, इटली, नेपाल
  • ग्रुप D- अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, कनाडा, यूएई

ऐतिहासिक पल और नई चुनौतियां

यह वर्ल्ड कप कई मायनों में खास है. पहली बार इटली जैसी टीम वर्ल्ड कप में अपना डेब्यू करेगी. वहीं, बांग्लादेश का बाहर होना एशियाई क्रिकेट के लिए एक बड़ा झटका है. भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में अपने खिताब को बचाने उतरेगी. वहीं स्कॉटलैंड इस वाइल्ड कार्ड एंट्री को भुनाकर दुनिया को चौंकाना चाहेगा. 7 फरवरी से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल 8 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.