Republic Day 2026

पाकिस्तान की भारत के खिलाफ घटिया साजिश! अपने देश में बांग्लादेश के मेजबानी वाले मैच कराने का रखा प्रस्ताव

टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की भागीदारी पर संकट गहरा गया है. भारत में खेलने से इनकार के बाद पाकिस्तान ने उसके मैचों की मेजबानी की पेशकश की है. अब अंतिम फैसला आईसीसी को लेना है.

X/@CricCrazyJohns
Kanhaiya Kumar Jha

नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप से पहले बांग्लादेश क्रिकेट गंभीर असमंजस में फंस गया है. सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए बांग्लादेश ने भारत में अपने मैच खेलने से इनकार कर दिया है. इस बीच पाकिस्तान ने आईसीसी को पत्र लिखकर वैकल्पिक प्रस्ताव दिया है कि यदि भारत या श्रीलंका में मैच नहीं हो पाते हैं, तो वह बांग्लादेश के सभी मुकाबलों की मेजबानी को तैयार है. इस घटनाक्रम ने टूर्नामेंट की तैयारियों को जटिल बना दिया है.

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया है कि उसकी टीम भारत में टी20 वर्ल्ड कप के मैच नहीं खेलेगी. बोर्ड का कहना है कि मौजूदा हालात में खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं हैं. बांग्लादेश सरकार ने भी इस फैसले का समर्थन किया है. मौजूदा शेड्यूल के अनुसार बांग्लादेश को चार ग्रुप मैच खेलने हैं, जिनमें तीन कोलकाता और एक मुंबई में निर्धारित है.

पाकिस्तान का वैकल्पिक प्रस्ताव

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश के रुख का समर्थन करते हुए आईसीसी को आधिकारिक रूप से सूचित किया है कि वह बांग्लादेश के मैचों की मेजबानी कर सकता है. पीसीबी के अनुसार, यदि श्रीलंका में मैच शिफ्ट करने में कोई अड़चन आती है, तो पाकिस्तान सभी मुकाबलों को अपने यहां कराने के लिए तैयार है. यह पेशकश ऐसे समय आई है, जब समाधान की संभावनाएं सीमित नजर आ रही हैं.

आईसीसी और बीसीबी के बीच गतिरोध

आईसीसी और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के बीच इस मुद्दे पर कई दौर की बातचीत हो चुकी है. पिछले सप्ताह ढाका में भी बैठक हुई, लेकिन कोई सहमति नहीं बन पाई. आईसीसी मौजूदा शेड्यूल के अनुसार टूर्नामेंट कराने पर अड़ा है, जबकि बीसीबी भारत जाने से साफ इनकार कर रहा है. अब बुधवार को होने वाली आईसीसी बोर्ड बैठक को निर्णायक माना जा रहा है.

हालिया घटनाओं से बढ़ा तनाव

यह विवाद उस समय और बढ़ गया, जब कोलकाता नाइट राइडर्स ने तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को रिलीज कर दिया. इसके पीछे बीसीसीआई के निर्देश और हालिया घटनाक्रम को वजह बताया गया. इसके बाद बांग्लादेश सरकार ने आईपीएल के प्रसारण पर रोक लगा दी और बीसीबी ने औपचारिक रूप से आईसीसी को भारत में न खेलने की सूचना दी. इससे क्रिकेट कूटनीति और उलझ गई.

हाइब्रिड मॉडल और आगे की राह

गौरतलब है कि पाकिस्तान पहले से ही हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने सभी आईसीसी मैच श्रीलंका में खेल रहा है, जो 2027 तक लागू रहेगा. ऐसे में बांग्लादेश के लिए भी इसी तरह का समाधान तलाशा जा रहा है. हालांकि पाकिस्तान की पेशकश ने समीकरण बदल दिए हैं. अब सबकी नजरें आईसीसी के फैसले पर टिकी हैं, जो न सिर्फ बांग्लादेश बल्कि पूरे टूर्नामेंट की दिशा तय करेगा.