T20 World Cup 2024: दो टीमें अंदर, 2 का खेल खत्म, जानें सुपर 8 में किसका जलवा?
T20 World Cup 2024: 22 मार्च से टी20 विश्व कप 2024 का आगाज हुआ है. यह इस टूर्नामेंट का 9वां सीजन है, जो अमेरिका-वेस्टइंडीज में चल रहा है. अब तक 4 टीमों का फैसला हो चुका है. 2 ने सुपर 8 में जगह पक्की है, जबकि 2 पूरे सीजन से बाहर हो चुकी हैं.
T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 में अब तक 24 मुकाबले हो चुके हैं. इतने मैचों के बाद अब सुपर 8 की तस्वीर साफ होने लगी है. ग्रुप स्टेज में कमाल करने वाली 2 टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं, जबकि 2 टीमों का सफर पूरी तरह खत्म हो चुका है. टी20 विश्व कप के इस सीजन में सबसे पहले साउथ अफ्रीकी टीम ने सुपर 8 में एंट्री मारी, फिर ऑस्ट्रेलिया ने नामीबिया के खिलाफ 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की और अगले दौर के लिए क्वालीफाई कर गई.
टी20 विश्व कप 2024 में सबसे पहले कौन सी टीम सुपर 8 में पहुंची?
1. साउथ अफ्रीका
नेपाल और श्रीलंका के बीच बारिश के चलते मैच नहीं हो पाया, जिसका फायदा साउथ अफ्रीकी टीम को मिला. ये टीम ग्रुप ग्रुप डी से क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है. साउथ अफ्रीका ने इस विश्व कप में सबसे पहले सुपर 8 में जगह बनाई है. एडिन मार्करम की कप्तानी वाली इस टीम ने अपने तीनों मैच जीते थे, उसके पास 6 अंक हैं. आखिरी मुकाबला नेपाल के खिलाफ होना है, जिसमें भी अफ्रीका टीम की जीत तय मानी जा रही है.
2. ऑस्ट्रेलिया
टी20 विश्व कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया ऐसी दूसरी टीम है, जिसने क्वालीफाई किया है. उनसे इस सीजन लीग स्टेज में अपने शुरुआती तीनों मैच जीते हैं. नामीबिया के खिलाफ 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज करते ही वो सुपर 8 में पहुंच चुकी है. मिचेल मार्श की कप्तानी वाली इस टीम के पास 3 मैचों में 6 अंक हैं और +3.580 वाला नेट रन रेट है.
बाहर हो चुकी हैं ये टीमें
1. ओमान- ग्रुप में यह टीम शामिल है, जिसने अपने शुरुआती तीनों मैच हारे और ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई है. उसे नामीबिया, ऑस्ट्रेलिया, स्कॉटलैंड ने मात दी है. अब आखिरी मैच इंग्लैंड के खिलाफ है.
2. नामीबिया- इस टीम ने 3 में से 2 मैच हारे और एक जीता है. टीम के पास सिर्फ 2 अंक हैं और माइनस में नेट रन रेट है. सबसे पहले ओमान के खिलाफ नामीबिया ने जीत दर्ज की थी, फिर उसे स्कॉटलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने बड़े अंतर से हरा दिया.