Year Ender 2025

'गेंद है या बंदूक की गोली', Warner को किस गेंदबाज ने दिखाए दिन में तारे?

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप में शमर जोसेफ का जलवा देखने को मिल सकता है. इस बात के संकेत उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म अप मैच में ही दे दिए हैं.

Twitter
India Daily Live

T20 World Cup 2024: 1 जून से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप से पहले वेस्टइंडीज ने वार्म अप मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 35 रनों से रौंद दिया है. त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में खेले गए इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 257 रन बनाए थे, जवाब में कंगारू टीम 7 विकेट खोकर 222 तक ही पहुंच सकी और मैच हार गई. इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के युवा गेंदबाज शमर जोसेफ ने अपनी रफ्तार से कहर बरपाया और डेविड वार्नर को क्लीन बोल्ड कर दिया.

150 की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले शमर जोसेफ की रफ्तार के सामने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड वार्नर चारों खाने चित हो गए. उन्हें समझ ही नहीं आया कि गेंद कब आई और कब गिल्लियां उड़ा ले गई. आईसीसी ने शमर जोसेफ की इस तेज गेंद का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिसे फैंस खूब पसंद भी कर रहे हैं.



आईपीएल 2024 में LSG के लिए खेले थे

गाबा में कंगारूओं का घमंड तोड़ने वाले इस युवा गेंदबाज को IPL में लखनऊ सुपरजायंट्स ने अपने साथ जोड़ा था, जहां उन्होंने डेब्यू भी किया. हालांकि शमर ने अब तक वेस्टइंडीज के लिए टी 20  डेब्यू नहीं किया है. वे विश्व कप के पहले ही मैच में डेब्यू कर सकते हैं.