AFG vs BAN: आखिर क्यों Gulbadin Naib ने की हैमस्ट्रिंग इंजरी की एक्टिंग? Ian Smith बोले- ये आठवां अजूबा
T20 World Cup 2024, Gulbadin Naib: राशिद खान की कप्तानी वाली अफगानिस्तान इस सीजन सेमीफाइनल में एंट्री करने वाली चौथी टीम बन गई है. इस टीम ने सुपर 8 के आखिरी मैच में बांग्लादेश को 8 रनों से हराया. इस मुकाबले में गुलबदीन नईब ने कुछ ऐसा किया, जिस पर बवाल मचा हुआ है.
T20 World Cup 2024, Gulbadin Naib: सोशल मीडिया पर इस वक्त एक ही नाम ट्रेंड कर रहा है, वो है गुलबदीन नईब का. अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का यह खिलाड़ी फैंस के निशाने पर है. पूरे सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में नईब ने जानबूझकर हैमस्ट्रिंग इंजरी की एक्टिंग की. गुलबदीन नईब का वायरल वीडियो देखकर न्यूजीलैंड के पूर्व स्टार बल्लेबाज इयान स्मिथ ने भी उनके मजे ले लिए.
इयान स्मिथ ने अपने बयान में कहा "पिछले 6 महीनों से मेरे घुटने में तकलीफ है, मैं मैच के तुरंत बाद गुलबदीन नईब डॉक्टर से मिलूंगा, वह इस समय दुनिया का 8वां अजूबा है.' आखिर क्यों नईब के मजे लिए जा रहे हैं और क्यों उन पर बेईमानी के आरोप लग रहे हैं, पूरा मजरा नीचे समझिए...
क्यों एक्टिंग करने लगे थे नईब?
मुकाबले में ये वही वक्त था जब DLS मेथड के अनुसार अफगानिस्तान 2 रन से आगे था. अगर यहां मैच खराब मौसम के चलते दोबारा शुरू नहीं हो पाता तो अफगानिस्तान की टीम विजेता घोषित कर दी जाती. अब कहा जा रहा है कि यही वो वजह थी कि मैच डिले किया जाए, जिससे बारिश तेज हो और मैच रद्द हो जाए, लेकिन बारिश रुकी और बांग्लादेश को यहां से जीतने के लिए 19 ओवर में 114 रन का टारगेट मिला, 13वां ओवर शुरू हुआ तो गुलबदीन नईब फिर से मैदान में आ गए. उन्होंने 15वां और 17वां ओवर डाला, इन दो ओवरों में गुलबदीन ने 7 रन दिए और तस्कीन अहमद का विकेट हासिल किया. इससे अफगानिस्तान की जीत की राह आसान हुई. बारिश के खलल के बीच मैच पूरा हुआ. आखिर में अफगान टीम को जीत मिली, लेकिन अब सोशल मीडिया पर यूजर्स आरोप लगा रहे हैं कि गुलबदीन नईब ने डीएलएस पर बांग्लादेश की जीत को रोकने के लिए ऐसा किया.