T20 WC 2024: 'हाय इतना सुकून', जश्न में डूबी AFG टीम
India Daily Live
2024/06/25 14:07:02 IST
टी20 विश्व कप 2024
अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप 2024 की धूम है. सुपर 8 स्टेज खत्म हो चुकी है.
Credit: Twitterसेमीफाइनल
टी20 विश्व कप 2024 में सेमीफाइनल के लिए कुल 4 टीमों ने अपनी जगह पक्की कर ली है.
Credit: Twitterअफगानिस्तान
25 जून को अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को सुपर 8 में हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की
Credit: Twitterसेमीफाइल में एंट्री
अफगानिस्तान टीम वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रही.
Credit: Twitterजीत का जश्न
बांग्लादेश के खिलाफ जैसे ही टीम को जीत मिली तो सभी खिलाड़ी मैदान में दोड़े. खूब जश्न मनाया.
Credit: Twitterराशिद खान
जीत के पास कप्तान राशिद खान के चेहरे पर सेमीफाइनल में जगह पक्की करने वाला सुकून दिखा.
Credit: Twitterबड़ी जीत
राशि वो कोच और टीम के साथियों के गले मिले. इस दौरान उनके चेहरे के भाव बता रहे थे कि यह जीत उनके लिए कितनी बड़ी है.
Credit: Twitterमैच का हाल
अफगान टीम ने बांग्लादेश को 116 रनों का टारगेट दिया था, जिसका पीछा करते हुए वो 105 रनों पर सिमट गई.
Credit: Twitterजश्न में डूबे प्लेयर
सेमीफाइनल में जाने की खुशी सभी खिलाड़ियों के चेहरे पर साफ दिखी. सभी ने मैदान पर खूब जश्न मनाया.
Credit: Twitterसाउथ अफ्रीका से जंग
अब अफगानिस्तान टीम को सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका टीम से भिड़ना है.
Credit: Twitter