8 छक्के 1 चौका: टूट गया युवराज सिंह का बड़ा रिकॉर्ड, 11 गेंद पर फिफ्टी ठोक इस भारतीय खिलाड़ी ने रचा इतिहास
Syed Mushtaq Ali Trophy 2023: मध्य प्रदेश के रतलाम में जन्म आशुतोष शर्मा ने 11 गेंदों पर फिफ्टी ठोक युवराज सिंह के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ा है. जानिए
Syed Mushtaq Ali Trophy 2023: इन दिनों विश्व कप में बल्लेबाज चौके-छक्के बरसा रहे हैं. फैंस का पूरा ध्यान विश्व कप है और वह खूब आनंद ले रहे हैं. लेकिन इस बीच 16 अक्टूबर से शुरू हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी ने एक युवा भारतीय खिलाड़ी ने कमाल करते हुए इतिहास रच दिया. 25 साल के इस भारतीय बल्लेबाज का नाम आशुतोष शर्मा है, जिसने सिर्फ 11 गेंद पर फिफ्टी ठोककर टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी रहे युवराज सिंह के 16 साल पुराने बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया.
आशुतोष ने तोड़ा युवराज सिंह का बड़ा रिकॉर्ड
युवराज सिंह ने साल 2007 के टी-20 विश्व कप मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 1 ओवर में 6 छक्के जड़े थे और 12 गेंदों पर फिफ्टी जमाई थी. वह टी20 फॉर्मेट में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने थे, लेकिन अब यह रिकॉर्ड आशुतोष शर्मा ने अपने नाम कर लिया. उन्होंने रेलवे की तरफ से खेलते हुए अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 8 छक्कों और 1 चौके की मदद से 11 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा.
टी20 में सबसे तेज फिफ्टी जाने वाले भारतीय खिलाड़ी बने आशुतोष
11 गेंद पर पचासा लगाकर आशुतोष अब टी-20 फॉर्मेट में बतौर भारतीय प्लेयर सबसे तेज फिफ्टी मारने वाले प्लेयर बन गए हैं. वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रेलवे की तरफ से खेल रहे हैं. उनकी ग्रुप सी के तहत 17 अक्टूबर को रेलवे और अरुणाचल प्रदेश के बीच मैच खेला गया, जिसमें रेलवे ने 127 रनों से बड़ी जीत दर्ज की.
मैच का हाल
अगर मैच की बात करें तो रेलवे ने 20 ओवर में पहले खेलते हुए 5 विकेट खोकर 246 रन बनाए थे. इसके जवाब में अरुणाचल की टीम 18.1 ओवर में 119 रनों पर सिमट गई. रेलवे के लिए चौथे नंबर पर बैटिंग करने उतरे उपेंद्र यादव ने 51 गेंद पर 103 रन ठोके. फिर छठवें नंबर पर बैटिंग करने आए आशुतोष ने 12 गेंद पर 52 रनों की विस्फोटक पारी खेली.
कौन हैं आशुतोष शर्मा
आशुतोष शर्मा का जन्म मध्यप्रदेश के रतलाम में हुआ था. वह मध्यप्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. साल 2019 में उन्होंने लिस्ट ए में राजस्थान के खिलाफ एमपी के लिए डेब्यू किया था. इसके एक साल पहले वह विदर्भ के खिलाफ एमपी के लिए टी20 डेब्यू कर चुके थे. वह दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और मिडिल ऑर्डर में पावर हिटिंग के लिए पहचाने जाते हैं.