IPL Final: SRH के नाम दर्ज हो गया शर्मनाक रिकॉर्ड, देखकर आप भी फेर लेंगे आंखे
IPL Final: चेपॉक स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. हैदराबाद की टीम ने आईपीएल फाइनल इतिहास का सबसे कम स्कोर बनाया.
IPL Final: चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में हैदराबाद की टीम ने शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही. पहले ही ओवर में ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा मिचेल स्टार्क की गेंद पर बोल्ड हो गए. अगले ही ओवर में वैभव अरोरा ने विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड को भी चलता कर दिया. कोई भी बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी करने में सफल नहीं रहा. कोलकाता की कसी गेंदबाजी के आगे सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जैसे-तैसे 113 रनों पर ऑल आउट हो गई.
संघर्ष करते नजर आए सनराइजर्स
हैदराबाद की टीम शुरुआती झटकों के बाद पूरी इनिंग में केकेआर की गेंदबाजी के आगे संघर्ष करती नजर आई. फाइनल मुकाबले में हैदराबाद की टीम पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी करने में असफल रही. पूरी टीम 18.3 ओवर में मात्र 113 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. हैदराबाद की ओर से सबसे ज्यादा 24 रनों की पारी कप्तान पैट कमिंस ने खेली. कमिंस ने 19 गेंदों की मदद से 24 रनों की पारी खेली. उन्हें आंद्रे रसेल
मिचेल स्टार्क के हाथों कैच कराकर बाहर भेजा.
कोलकाता की कसी गेंदबाजी
कोलकाता के गेंदबाज पूरी इनिंग के दौरान हैदराबाद के बल्लेबाजों पर अटैकिंग मोड में नजर आए. मिचेल स्टार्क ने 3 ओवर में जहां 14 रन खर्च करके दो अहम विकेट हासिल किए. वहीं,सुनील नारायण और हर्शित राणा की गेंदबाजी ने हैदराबादी बल्लेबाजी पर लगाए लगाए रखी. नारायण ने 4 ओवर में 16 रन खर्च करके 1 विकेट लिया तो राणा 4 ओवर में 24 रन खर्च करके 2 विकेट चटकाने में कामयाब रहे.
बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड
आईपीएल के फाइनल मैच में हैदराबाद की टीम ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. हैदराबाद ने आईपीएल फाइनल इतिहास का आज सबसे कम टोटल बनाया. हैदराबाद ने सभी विकेट खोकर कोलकाता के सामने 113 रनों का लक्ष्य रखा है. इससे पहले साल 2013 के फाइल मैच में चेन्नई ने मुंबई के सामने 125 रनों का लक्ष्य रखा था. साल 2017 में मुंबई इंडियंस और रायजिंग पुणे सुपरजॉयंट्स के बीच खेले गए मैच में मुंबई की टीम ने 8 विकेट खोकर 129 रन बनाए थे जिसका पीछा करते हुए पुणे की टीम 128 रन ही बना सकी थी.
आईपीएल फाइनल में सबसे कम स्कोर
113 SRH vs KKR Chennai 2024 *
125/9 CSK vs MI Kolkata 2013
128/6 RPS vs MI Hyderabad 2017