AQI IMD

अर्जुन रणतुंगा के बेतुके बयान पर श्रीलंका के मंत्रियों ने मांगी माफी, जय शाह को बताया था SLC की तबाही का जिम्मेदारी

श्रीलंकाई सरकार ने पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा द्वारा की गई टिप्पणियों के लिए एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह से माफी मांगी है.

Antriksh Singh

श्रीलंकाई सरकार ने औपचारिक रूप से एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह से पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा द्वारा की गई टिप्पणियों के लिए माफी मांगी है.

हास्यापस्द तौर पर, श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने एक विचित्र बयान दिया था. जिसमें जय शाह को श्रीलंका क्रिकेट के पतन के लिए जिम्मेदार ठहराया गया था.

अर्जुन रणतुंगा ने जय शाह के बारे में क्या कहा था

रणतुंगा ने कहा था कि जय शाह के साथ श्रीलंका क्रिकेट के जो कनेक्शन हैं, उसके आधार पर बीसीसीआई को लगता है कि वो श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को अपने हिसाब से कंट्रोल कर सकता है. जय शाह श्रीलंका के क्रिकेट को चला रहे हैं. इस चक्कर में यहां क्रिकेट तबाह हो गया है. जय शाह को अपने पिता से ताकत मिलती है, जो भारत को होम मिनिस्टर.

मंत्रियों ने माफी मांगी

इस बयान पर 17 नवंबर के संसदीय सत्र के दौरान, दोनों मंत्रियों हरीन फर्नांडो और कंचना विजेसेकरा ने घटना पर खेद व्यक्त किया. उन्होंने स्पष्ट किया कि क्रिकेट टीम के प्रदर्शन की जिम्मेदारी श्रीलंकाई प्रशासकों की है, न कि बाहरी संस्थाओं की.

ये भी पढ़ें- IND VS AUS: बीस साल बाद WORLD CUP फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के सामने टीम इंडिया दिखाएगी दादागिरी

इस बीच, पर्यटन मंत्री हरीन फर्नांडो ने कहा कि राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा श्रीलंका क्रिकेट पर लगाए गए प्रतिबंध को दूर करने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह के साथ बातचीत को शुरू किया है.

आईसीसी प्रतिबंध की मार झेल रहा श्रीलंका

मंत्री हरीन फर्नांडो ने आगाह किया कि आईसीसी प्रतिबंध से देश पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है, खासकर अगले वर्ष जनवरी में होने वाले अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप पर.

अगर आईसीसी प्रतिबंध नहीं हटाया गया तो टूर्नामेंट के लिए कोई भी श्रीलंका नहीं आएगा. श्रीलंका को भी क्रिकेट टूर्नामेंट से एक पैसा भी नहीं मिलेगा.