माइकल जैक्सन, मिक जैगर और बिल क्लिंटन..., एपस्टीन फाइल्स में और भी हुए खुलासे इन बड़े चेहरों के नाम भी आए सामने

जेफरी एपस्टीन फाइल्स के नए दस्तावेज जारी होने से कई बड़ी हस्तियों के नाम और तस्वीरें सामने आई हैं. माइकल जैक्सन, मिक जैगर और बिल क्लिंटन की मौजूदगी केवल सामाजिक संपर्क को दिखाती है.

@GloballyPop x account
Km Jaya

नई दिल्ली: अमेरिका में जेफरी एपस्टीन से जुड़े नए दस्तावेज जारी होने के बाद एक बार फिर कई चर्चित हस्तियों के नाम और तस्वीरें सामने आई हैं. अमेरिकी न्याय विभाग ने शुक्रवार को एपस्टीन फाइल्स से जुड़े हजारों पन्ने सार्वजनिक किए. इन दस्तावेजों में दिवंगत पॉप स्टार माइकल जैक्सन, मशहूर गायक मिक जैगर और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के साथ जेफरी एपस्टीन की तस्वीरें शामिल हैं. 

यह खुलासा एपस्टीन फाइल्स ट्रांसपेरेंसी एक्ट के तहत किया गया है. अमेरिकी कांग्रेस द्वारा पारित और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा नवंबर में हस्ताक्षरित इस कानून के तहत लंबे समय से प्रतीक्षित दस्तावेज सार्वजनिक किए गए. न्याय विभाग ने बताया कि ये सभी फाइलें भारी रूप से रेडैक्ट की गई हैं. इनका उद्देश्य पारदर्शिता बढ़ाना है न कि किसी पर सीधे आरोप लगाना.

दस्तावेजों में मिला माइकल जैक्सन का नाम

दस्तावेजों में माइकल जैक्सन का नाम एपस्टीन की संपर्क सूची में दर्ज है. कोर्ट से जुड़े कागजों के अनुसार माइकल जैक्सन एक बार एपस्टीन के पाम बीच स्थित घर में मौजूद थे. हालांकि किसी भी दस्तावेज में यह साबित नहीं होता कि माइकल जैक्सन एपस्टीन के अपराधों में शामिल थे. अधिकारियों ने साफ किया है कि नाम का होना सामाजिक संपर्क को दर्शाता है न कि अपराध में भागीदारी.

मिक जैगर का नाम भी है शामिल

मिक जैगर का नाम भी एपस्टीन की सोशल और संपर्क सूची में सामने आया है. रोलिंग स्टोन्स के इस दिग्गज गायक को उन कई हस्तियों में शामिल किया गया है जिनका विवरण दस्तावेजों में मौजूद है. मिक जैगर के खिलाफ किसी भी तरह के आपराधिक संबंध का कोई सार्वजनिक सबूत नहीं है.

पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन का नाम भी आया सामने

नई फाइलों में पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की तस्वीरें भी शामिल हैं. इन तस्वीरों में वह एपस्टीन और उसकी सहयोगी गिस्लेन मैक्सवेल के साथ सामाजिक कार्यक्रमों और स्विमिंग पूल में नजर आते हैं. बिल क्लिंटन पहले ही यह कह चुके हैं कि उन्हें एपस्टीन के अपराधों की कोई जानकारी नहीं थी. उनके खिलाफ अब तक कोई आरोप दर्ज नहीं किया गया है.

इससे पहले जारी की गई फाइलों में बिल गेट्स, वुडी एलन, नोम चॉम्स्की, सर्गेई ब्रिन और स्टीव बैनन जैसे नाम भी सामने आ चुके हैं. ये तस्वीरें हाउस ओवरसाइट कमेटी के डेमोक्रेट सदस्यों द्वारा हासिल की गई थीं. पूरे मामले ने अमेरिका में एक बार फिर ताकतवर लोगों और एपस्टीन नेटवर्क को लेकर बहस तेज कर दी है.