Women's World Cup 2025: स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, 28 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़कर महिला क्रिकेट के इतिहास में हुईं 'अमर'

Smriti Mandhana: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर स्मृति मंधाना ने गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विजाग में खेले गए महिला वर्ल्ड कप मैच में एक शानदार उपलब्धि दर्ज की. 29 वर्षीय मंधाना ने 2025 में कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ते हुए बेलिंडा क्लार्क का 1997 का रिकॉर्ड (970 रन) पार कर लिया.

x/ @BCCIWomen
Anubhaw Mani Tripathi

Women's World Cup 2025: इस साल चल रहे महिला क्रिकेट विश्व कप 2005 मैचों में हर रोज कुछ नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. ऐसा ही एक रिकॉर्ड भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने बनाया है. दरअसल, गुरुवार को विजाग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए महिला विश्व कप मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की.

​​29 वर्षीय मंधाना ने 2025 में एक कैलेंडर वर्ष में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया और बेलिंडा क्लार्क के 1997 के रिकॉर्ड (970 रन) को पीछे छोड़ दिया. मंधाना ने आठवें ओवर में अयाबोंगा खाका की गेंद पर छक्का लगाकर यह ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम किया.

चार शतक तथा तीन अर्धशतक शामिल

बेलिंडा क्लार्क ने 1997 में 970 रन बनाए थे और उसी वर्ष महिला ODI में पहली दोहरे शतक (229* बनाम डेनमार्क) का कीर्तिमान भी स्थापित किया था. स्मृति मंधाना इस मैच में 959 रन लेकर उतरी थीं, जिनकी 17 ODIs में 59.93 की औसत और चार शतक तथा तीन अर्धशतक शामिल थे. हालांकि, मंधाना ने वर्ल्ड कप की शुरुआत धीमी गति से की थी, जब उन्होंने श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ पहले दो मैचों में क्रमशः 8 और 23 रन बनाए थे.

मंधाना इस महिला ODI वर्ल्ड कप में अपनी तीसरी भागीदारी कर रही हैं. वे 2017 वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम का हिस्सा थीं, जब टीम फाइनल में इंग्लैंड से हारकर उपविजेता रही थी. इसके अलावा, मंधाना 5000 ODI रन के बेहद करीब हैं. इस उपलब्धि के साथ वे केवल दूसरी भारतीय और पांचवीं महिला क्रिकेटर बनेंगी, जो यह रिकॉर्ड हासिल करेंगी.

कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा ODI रन (महिला)

रन खिलाड़ी देश साल 
972 स्मृति मंधाना भारत 2025
970  बेलिंडा क्लार्क ऑस्ट्रेलिया 1997
882 लौरा वोलवर्ड्ट  दक्षिण अफ्रीका 2022
880 डेबी हॉकली  न्यूजीलैंड 1997
853 एमी सैटरथवाइट न्यूजीलैंड 2016

अमंनजोत कौर की टीम में वापसी 

भारतीय टीम ने गुरुवार के मैच में पहले दो मुकाबलों में श्रीलंका और पाकिस्तान को हराकर अच्छी शुरुआत की थी. दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वोलवर्ड्ट ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया. बारिश के कारण मैच की शुरुआत में एक घंटे की देरी हुई.

दोनों टीमों ने अपनी पिछली पारी से एक-एक बदलाव किया. दक्षिण अफ्रीका ने मसाबाता क्लास की जगह तूमी सेकुहुकेने को शामिल किया, जबकि भारत ने रेनुका सिंह ठाकुर की जगह अमंनजोत कौर को टीम में वापस लिया, जो पाकिस्तान के खिलाफ मैच में बीमार होने के कारण नहीं खेल पाई थीं.

गुरुवार के मैच के बाद दोनों टीमों का विजाग में एक और मैच शेड्यूल है. भारत रविवार को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा, जबकि दक्षिण अफ्रीका सोमवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेल खेलेगी.