IND Vs SA

ICC ODI Rankings: वर्ल्ड कप जीतने के बाद स्मृति मंधाना को लगा बड़ा झटका, छिनी वनडे की 'बादशाहत'

इंडिया विमेंस टीम ने वर्ल्ड कप 2025 जीतकर इतिहास रच दिया. हालांकि, भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना से उनका नंबर वन का ताज छिन गया है.

@ImTanujSingh (X)
Praveen Kumar Mishra

नई दिल्ली: भारती टीम ने 2 नवंबर को विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराया. इसी के साथ उन्होंने पहला वर्ल्ड कप अपने नाम किया. इसके बाद अब टीम इंडिया की उपकप्तान स्मृति मंधाना को बड़ा झटका लगा है और उनका पहला स्थान छिन गया है.

मंधाना इस विश्व कप से पहले नंबर वन पर मौजूद थीं लेकिन अब उनकी बादशाहत खत्म हो गई है और वे दूसरे स्थान पर खिसक गईं हैं. बता दें कि मंधाना को यह नुकसान ऐसे समय में उठाना पड़ा है, जब उन्होंने वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया. उनके अलावा जेमिमा रोड्रिग्स को इस रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ है.

स्मृति मंधाना का छिना पहला स्थान

मंधाना ने वर्ल्ड कप 2025 में शानदार खेल दिखाया और भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. हालांकि, अब उनका नंबर वन का ताज छिन गया है. आईसीसी ने वर्ल्ड कप की समाप्ति के बाद अब ताजा रैंकिंग जारी की है और मंधाना को एक पायदान का नुकसान उठाना पड़ा है और वे दूसरे स्थान पर खिसक गई हैं.

मंधाना को साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने पछाड़ा है और वे पहले स्थान पर पहुंच गई हैं. लौरा के मौजूदा समय में 814 रेटिंग पॉइंट हैं, जबकि मंधाना 811 रेटिंग पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर काबिज हैं. वर्ल्ड कप में लौरा ने 571 रन बनाए थे, जबकि मंधाना के बल्ले से 434 रन निकले थे.

जेमिमा रोड्रिग्स और हरमनप्रीत कौर को फायदा

आईसीसी की ताजा रैंकिंग में जेमिमा रोड्रिग्स को बड़ा फायदा मिला है. जेमिमा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में शतक लगाया था. इसी वजह से जेमिमा को 9 अंकों का फायदा मिला है और वे 10वें स्थान पर पहुंच गई हैं. इससे पहले जेमिमा 19वें नंबर पर काबिज थीं.

तो वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर को भी ताजा रैंकिंग में फायदा मिला है. कौर ने 4 पायदान की छलांग लगाई है और वे 14वें नंबर पर पहुंच गई हैं. इससे पहले कौर 18वें नंबर पर काबिज थीं. जेमिमा ने वर्ल्ड में 292 और हरमनप्रीत कौर ने 260 रन बनाए थे. कौर ने सेमीफाइनल में महत्वपूर्ण अर्धशतकीय पारी खेली थी.