साउथ अफ्रीका को 2027 में वर्ल्ड कप जिताने की इस दिग्गज को मिली जिम्मेदारी, क्या प्रोटियाज को पहली बार बनाएंगे चैंपियन

Shukri Conrad: साउथ अफ्रीका ने शुकरी कॉनरॉड को लिमिटेड ओवर फॉर्मेट का नया कोच चुना है. उन्होंने रॉब वॉल्टर को रिप्लेस किया है और उनके ऊपर 2027 वर्ल्ड कप जिताने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी होगी.

Social Media
Praveen Kumar Mishra

Shukri Conrad: क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने 9 मई, शुक्रवार को बड़ा ऐलान करते हुए शुकरी कॉनराड को पुरुष टीम का व्हाइट-बॉल (सीमित ओवर) हेड कोच नियुक्त किया है. कॉनराड ने रॉब वाल्टर की जगह ली है, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में साउथ अफ्रीका की टीम को क्वालिफाई न करा पाने के बाद पद छोड़ दिया था. 

कॉनराड, जो पहले से साउथ अफ्रीका के रेड-बॉल (टेस्ट) कोच हैं, अब 2027 के वनडे वर्ल्ड कप तक व्हाइट-बॉल कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे. सवाल यह है कि क्या कॉनराड प्रोटियाज को पहली बार विश्व चैंपियन बना पाएंगे? शुकरी कॉनराड का पहला असाइनमेंट जुलाई में न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली T20I सीरीज होगी. इसके अलावा, वह अगले साल होने वाले पुरुष T20 वर्ल्ड कप और 2027 के वनडे वर्ल्ड कप में भी साउथ अफ्रीका को लीड करेंगे. 

टेस्ट में शानदार प्रदर्शन

कॉनराड के नेतृत्व में साउथ अफ्रीका की टेस्ट टीम ने हाल ही में लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालिफाई किया है. उनकी कोचिंग में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और एक मजबूत पहचान बनाई. अब कॉनराड का लक्ष्य व्हाइट-बॉल क्रिकेट में भी यही सफलता दोहराना है. उन्होंने कहा, "मुझे तीनों फॉर्मेट में राष्ट्रीय टीम की जिम्मेदारी मिलना सम्मान की बात है. साउथ अफ्रीका के पास व्हाइट-बॉल क्रिकेट में शानदार प्रतिभा है. हमारी नींव मजबूत है और मुझे यकीन है कि हम कुछ खास हासिल कर सकते हैं."

साउथ अफ्रीका का वर्ल्ड कप सपना

साउथ अफ्रीका की टीम, जिसे प्रोटियाज के नाम से जाना जाता है, हमेशा से अपनी प्रतिभा के लिए मशहूर रही है, लेकिन बड़े टूर्नामेंट्स में वह बार-बार चूक जाती है. 1990 के दशक से लेकर अब तक, टीम कई बार सेमीफाइनल और क्वार्टर फाइनल तक पहुंची लेकिन खिताब जीतने में नाकाम रही. कॉनराड की नियुक्ति से फैंस को उम्मीद है कि उनकी रणनीति और अनुभव टीम को 2027 के वनडे वर्ल्ड कप में पहली बार खिताब दिला सकता है.