New Year 2026 Year Ender 2025

टी20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम से ड्रॉप होने के बाद विजय हजारे ट्रॉफी में खेलेंगे गिल! राहुल-जडेजा पर भी अपडेट आई सामने

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को टी20 टीम से ड्रॉप कर दिया गया था. ऐसे में अब गिल विज हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं.

X
Praveen Kumar Mishra

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट में नया साल बड़े बदलावों के साथ शुरू होने वाला है. टी20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम से बाहर होने के बाद शुभमन गिल अब घरेलू क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं. 

वे विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब की टीम के लिए खेलेंगे. इसके अलावा केएल राहुल और रवींद्र जडेजा भी इस लिस्ट ए टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे. ये सभी खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ आने वाली वनडे सीरीज की तैयारी के लिए ऐसा कर रहे हैं.

शुभमन गिल की वापसी

शुभमन गिल, जो भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान हैं को हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम से बाहर कर दिया गया. यह उनके लिए बड़ा झटका था. अब वे विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब के लिए दो मैच खेलेंगे. 

ये मैच जयपुर में होंगे 3 जनवरी को सिक्किम के खिलाफ और 6 जनवरी को गोवा के खिलाफ. पंजाब की टीम अभी अपने ग्रुप में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इन मैचों के बाद गिल भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला वनडे 11 जनवरी को खेला जाएगा.

रवींद्र जडेजा का प्लान

ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन को अपनी उपलब्धता की जानकारी दी है. वे दो मैच खेलेंगे 6 जनवरी को सर्विसेज के खिलाफ और 8 जनवरी को गुजरात के खिलाफ. 

ये मैच कर्नाटक के अलुर में होंगे. सौराष्ट्र की टीम अभी ग्रुप में नीचे है लेकिन जडेजा के आने से टीम को मजबूती मिलेगी. जडेजा हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी कर चुके हैं.

केएल राहुल की संभावित भागीदारी

कर्नाटक की टीम के लिए केएल राहुल के खेलने की खबरें आ रही हैं. हालांकि कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन ने अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है लेकिन सूत्रों के मुताबिक वे 3 जनवरी को त्रिपुरा के खिलाफ और 6 जनवरी को राजस्थान के खिलाफ मैच खेल सकते हैं. 

ये मैच अहमदाबाद में होंगे. कर्नाटक की टीम अभी तक सभी मैच जीत चुकी है और मजबूत स्थिति में है. बता दें कि टीम इंडिया का कोई इंटरनेशनल मैच 11 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ है और इसी वजह से सभी खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में खेल रहे हैं.