गुवाहाटी टेस्ट से पहले भारत के लिए आई बुरी खबर, कप्तान गिल के बाहर होने से सीरीज बराबरी के सपने पर फिरा पानी!
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले BCCI ने बड़ी जानकारी दी है. दरअसल, कप्तान शुभमन गिल की चोट को लेकर ताजा अपडेट सामने आई है.
नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है. इस सीरीज के पहले मुकाबले के दौरान भारत को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. हार के अलावा भारत को मुकाबले में एक और झटका लगा.
कप्तान शुभमन गिल चोट की वजह से बाहर हो गए और मुकाबले में बल्लेबाजी नहीं कर सके. ऐसे में अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने जानकारी दी है कि वे फिट हो रहे हैं और दूसरे मुकाबले के लिए गुवाहाटी जाने के लिए तैयार हैं.
शुभमन गिल को लगी थी चोट
कोलकाता में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान गिल को स्वीप शॉट खेलते समय चोट का सामना करना पड़ा था. उनकी गर्दन में ऐंठन की समस्या हुई थी और इसके बाद गिल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसके अगले दिन गिल को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था और अब बीसीसीआई ने ताजा जानकारी दी है.
BCCI ने दी ताजा जानकारी
बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा, "टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन के दौरान चोट का सामना करना पड़ा था. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था."
गिल को डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया और अगले दिन छुट्टी दे दी गई थी. शुभमन गिल का इलाज जारी है और इसका असर हो रहा है. वे आज यानी 19 नवंबर को टीम के साथ गुवाहाटी जाएंगे. बीसीसीआई की मेडिकल की टीम उनकी निगरानी कर रही है और दूसरे टेस्ट में उनके खेलने को लेकर फैसला फिटनेस के हिसाब से लिया जाएगा.
22 नवंबर से दूसरा टेस्ट मैच
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाना है. इस मुकाबले को शुरु होने में अब 3 दिन बचे हुए हैं और ऐसे में गिल का खेलना मुश्किल लग रहा है.
बीसीसीआई की अपडेट से पहले ऐसी रिपोर्ट सामने आई थी कि गिल को डॉक्टर्स ने लंबी चोट से बचने के लिए एक हफ्ते तक रेस्ट करने की सलाह दी थी. ऐसे में गिल का दूसरे टेस्ट मैच में खेलना मुश्किल ही दिखाई दे रहा है.