Asia Cup 2025 Final: 'गौतम गंभीर और सेलेक्टर्स को सलाम...,' एशिया कप जीत के बाद शशि थरूर ने खिलाड़ियों को दी बधाई
Asia Cup 2025 Final: एशिया कप 2025 में भारत की जीत पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कोच गौतम गंभीर और चयनकर्ताओं की सराहना की. उन्होंने कहा कि जब हार होती है तो सबसे पहले उन्हें दोषी ठहराया जाता है, लेकिन इस बार उनकी रणनीति और टीम चयन ने जीत में अहम भूमिका निभाई.
Asia Cup 2025 Final: एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद देशभर में जश्न का माहौल है. इसी बीच कांग्रेस नेता शशि थरूर का ट्वीट चर्चा का विषय बन गया है. थरूर ने अपनी प्रतिक्रिया में भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन की सराहना करने के साथ-साथ कोच गौतम गंभीर और सेलेक्टर्स को भी बधाई दी है.
थरूर ने लिखा, 'जैसे ही हम कल रात एशिया कप फाइनल में मिली रोमांचक जीत का आनंद ले रहे हैं, आइए हम उस कोच गौतम गंभीर और चयनकर्ताओं को भी सम्मान दें, जिन पर अक्सर आलोचना की जाती है. जब कुछ गलत होता है तो सबसे पहले उन्हीं को दोषी ठहराया जाता है, लेकिन इस बार उन्होंने सबकुछ लगभग सही किया.' उन्होंने और क्या कुछ कहा इस ट्वीट में पढ़िए..
रिंकू सिंह ने दिलाई जीत
एशिया कप 2025 फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया. मैच में आखिरी क्षणों तक रोमांच बना रहा और रिंकू सिंह ने विजयी चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई. इस जीत के बाद जहां खिलाड़ियों की जमकर तारीफ हो रही है. भारतीय क्रिकेट में अक्सर देखा जाता है कि जब टीम हारती है तो कोच और सेलेक्टर्स पर सवाल उठने लगते हैं. पिछले कुछ महीनों में भी गौतम गंभीर की कोचिंग पर कई पूर्व खिलाड़ियों और क्रिकेट विशेषज्ञों ने सवाल उठाए थे लेकिन इस जीत ने उन आलोचनाओं को पीछे छोड़ते हुए गंभीर और उनकी टीम को एक बड़ी उपलब्धि दिलाई है.
सोशल मीडिया पर आईं प्रतिक्रियाएं
थरूर के ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आई हैं. कई लोग उनकी बात से सहमत दिखे और कहा कि सचमुच चयनकर्ताओं ने बेहतरीन टीम तैयार की. वहीं, कुछ ने इसे राजनीतिक रंग देने की कोशिश बताया. यह जीत भारत के क्रिकेट इतिहास में एक और स्वर्णिम अध्याय जोड़ गई है.
और पढ़ें
- IND vs PAK: शुभमन गिल नहीं! इरफान पठान ने इस खिलाड़ी को बताया भारत का अगला विराट कोहली
- Asia Cup 2025 Controversy: 'यही है न्यू इंडिया....,' एशिया कप के विवाद पर अमित मालविया के बयान के बाद सोशल मीडिया गरमाई राजनीति
- Asia Cup 2025: जीत के बाद PM मोदी ने टीम इंडिया को दी बधाई, तो बिलबिलाए ख्वाजा आसिफ; कहा- 'हम 6/0 से आगे...'